-
Siri और डिक्टेशन बेहतर बनाएँ और गोपनीयता
-
Siri, डिक्टेशन और अनुवाद या वॉइस कंट्रोल जैसे अन्य भाषा प्रोसेसिंग के सीमित फ़ीचर डेवलप करने और बेहतर बनाने में Apple की सहायता करने के लिए “Siri और डिक्टेशन बेहतर बनाएँ” द्वारा Apple को Siri और डिक्टेशन के साथ ऑडियो इंटरऐक्शन के सैंपल संग्रहित करने और कर्मचारी द्वारा समीक्षा करने की अनुमति दी जाती है।
Siri, डिक्टेशन और अनुवाद या वॉइस कंट्रोल जैसे अन्य भाषा प्रोसेसिंग के सीमित फ़ीचर डेवलप करने और बेहतर बनाने में Apple की सहायता करने के लिए “Siri और डिक्टेशन बेहतर बनाएँ” द्वारा Apple को Siri और डिक्टेशन के साथ ऑडियो इंटरऐक्शन के सैंपल संग्रहित करने और कर्मचारी द्वारा समीक्षा करने की अनुमति दी जाती है।
-
Siri और डिक्टेशन
यदि आप Siri और डिक्टेशन को बेहतर बनाने का विकल्प चुनते हैं, तो Apple Siri और डिक्टेशन के साथ आपके इंटरऐक्शन का ऑडियो संग्रहित कर सकता है। ऑडियो डेटा, ट्रांसक्रिप्ट और संबंधित अनुरोध डेटा, जैसे कि आपके द्वारा किए गए अनुरोध की श्रेणी, डिवाइस की विशेषताएँ, कार्यक्षमता संबंधी आँकड़े और अनुरोध किए जाने के समय आपके डिवाइस का अनुमानित स्थान, Apple उत्पादों और सेवाओं में Siri, डिक्टेशन, खोज और सीमित अन्य भाषा प्रोसेसिंग फ़ंक्शनलिटी को डेवलप करने और बेहतर बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, ट्रांसक्रिप्ट का उपयोग Siri, खोज, वॉइस कंट्रोल, अनुवाद और ऑटोमैटिक बोली पहचान मॉडल को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। इस डेटा के सबसेट की समीक्षा ग्रेडर द्वारा की जा सकती है और ऑडियो समीक्षा केवल Apple कर्मचारियों द्वारा ही की जाएगी।
आपके ऑडियो डेटा, ट्रांसक्रिप्ट और संबंधित अनुरोध डेटा सहित आपकी अनुरोध हिस्ट्री को रैंडम, डिवाइस द्वारा जनरेट किए गए आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध किया जाता है जो कि एक घंटे में कई बार बदलता है और जो आपके Apple खाते या ईमेल पते से जुड़ा हुआ नहीं होता है। Apple उत्पादों और सेवाओं में Siri, डिक्टेशन, खोज और अन्य भाषा प्रोसेसिंग की सीमित फ़ंक्शनैलिटी को डेवलप करने और बेहतर बनाने के लिए Apple अधिकतम दो वर्षों तक इस डेटा को रिटेन कर सकता है और इसका इस्तेमाल कर सकता है।
Siri और डिक्टेशन के साथ आपके इंटरऐक्शन की हिस्ट्री आपके डिवाइस पर संग्रहित की जाती है और Siri के साथ आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
आपकी अनुरोध हिस्ट्री को मार्केटिंग प्रोफ़ाइल बनाने के लिए उपयोग नहीं किया जाता है और उसे कभी भी किसी को बेचा नहीं जाता है।
यदि आपके किसी Siri या डिक्टेशन इंटरऐक्शन को समीक्षा के लिए चुना जाता है, तो अनुरोध के साथ-साथ Siri द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का विश्लेषण सटीकता निर्धारित करने के लिए और Apple उत्पादों और सेवाओं में Siri, डिक्टेशन, खोज और अन्य भाषा प्रोसेसिंग की सीमित फ़ंक्शनलिटी में सामान्य सुधार करने के लिए किया जाएगा। आपके अनुरोध के संदर्भ के आधार पर, समीक्षक अनुरोध से प्रत्यक्ष तौर पर संबंधित अतिरिक्त प्रासंगिक डेटा को ऐक्सेस कर सकता है, जैसे कि आपके संपर्कों के नाम या आपके डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप, ताकि Siri के जवाब की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जा सके। केवल वे Apple कर्मचारी जो गोपनीयता की प्रतिबद्धता के अधीन हैं, उनके द्वारा Siri और डिक्टेशन से ऑडियो इंटरऐक्शन को ऐक्सेस किया जा सकता है। आप “Siri और डिक्टेशन बेहतर बनाएँ” के लिए कभी भी अपनी सेटिंग बदल सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग > गोपनीयता और सुरक्षा > ऐनालिटिक्स और सुधार पर जाएँ।
आप सेटिंग > Siri > Siri और डिक्टेशन हिस्ट्री पर जाकर और “Siri और डिक्टेशन हिस्ट्री डिलीट करें” पर टैप करके आपके डिवाइस पर संग्रहित अपने Siri और डिक्टेशन अनुरोधों के ट्रांसक्रिप्ट डिलीट कर सकते हैं।
आप सेटिंग > सामान्य > कीबोर्ड में जाकर और “डिक्टेशन सक्षम करें” को बंद करके Siri और डिक्टेशन को अक्षम कर सकते हैं। फिर, सेटिंग > Siri > “Siri से बात करें” पर जाएँ और “बंद करें” पर टैप करें और सेटिंग > Siri पर जाएँ और “Siri के लिए होम बटन दबाएँ” या “Siri के लिए साइड बटन दबाएँ” बंद करने के लिए टैप करें। यदि आप Siri और डिक्टेशन को अक्षम करते हैं, तो रैंडम आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध आपके इंटरऐक्शन डिलीट कर दिए जाते हैं।
अनुवाद
यदि आप “Siri और डिक्टेशन बेहतर बनाएँ” का विकल्प चुनते हैं, तो रैंडम, लगातार बदलने वाली, डिवाइस द्वारा जनरेट किए गए आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध आपके ऑडियो, टेक्स्ट इनपुट और आपके अनुवाद अनुरोधों के ट्रांसक्रिप्ट को Apple उत्पादों और सेवाओं में Siri, डिक्टेशन, अनुवाद और अन्य भाषा प्रोसेसिंग की सीमित फ़ंक्शनलिटी को डेवलप करने और बेहतर बनाने के लिए संग्रहित किया जा सकता है और उनकी समीक्षा की जा सकती है।
आपके अनुवाद अनुरोधों को Apple द्वारा Siri, डिक्टेशन, अनुवाद और सीमित अन्य भाषा प्रोसेसिंग फ़ंक्शनलिटी को डेवलप करने और बेहतर बनाने में मदद करने के लिए दो सालों तक बनाए रखा जा सकता है। उदाहरण के लिए, ट्रांसक्रिप्ट का उपयोग Siri, खोज, वॉइस कंट्रोल, अनुवाद और ऑटोमैटिक बोली पहचान मॉडल को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। यदि आपके अनुवाद इंटरऐक्शन में से किसी एक को समीक्षा के लिए चुना जाता है, तो अनुवाद अनुरोध के साथ-साथ प्रदान की गई अनुवाद प्रतिक्रिया का विश्लेषण सटीकता निर्धारित करने के लिए किया जाएगा। केवल Apple कर्मचारी ही कठोर गोपनीयता बाध्यताओं के अधीन आपके अनुवाद ऑडियो को ऐक्सेस कर सकते हैं। आपके द्वारा समीक्षा किए गए अनुवाद इंटरऐक्शन के छोटे सबसेट को Apple उत्पादों और सेवाओं में Siri, डिक्टेशन, अनुवाद और सीमित अन्य भाषा प्रोसेसिंग फ़ंक्शनलिटी के लगातार सुधार के लिए दो सालों से ज़्यादा समय तक रखा जा सकता है।
सामान्य
जब आप iPhone या iPad सेटअप करते हैं, तो आपके द्वारा चुनी गई शामिल होने या न होने संबंधी प्राथमिकता उस iPhone या iPad के साथ सेटअप किए गए किसी भी नए Apple कनेक्टेड डिवाइस या समर्थित HomeKit ऐक्सेसरी पर लागू होगी जिसमें Siri चालू है। आप हर डिवाइस के लिए इसे सेटिंग में जाकर बाद में बदल सकते हैं।
“Siri और डिक्टेशन बेहतर बनाएँ” को सक्षम करके आप यह स्वीकार करते ह और सहमति देते हैं कि Apple और उसके सहयोगी और एजेंट इस जानकारी को संचारित, संग्रहित और प्रोसेस, इसका रखरखाव और उपयोग कर सकते हैं, जिससे उपरोक्त वर्णन के अनुसार Apple के उत्पादों और सेवाओं में Siri, डिक्टेशन, खोज और अन्य भाषा प्रोसेसिंग की सीमित फ़ंक्शनैलिटी प्रदान की जा सके और उन्हें बेहतर बनाया जा सके। Apple इस जानकारी को भरोसेमंद तृतीय पक्ष सर्विस प्रोवाइडर के साथ प्रोसेस और संग्रहित कर सकता है। आपके Siri, डिक्टेशन या अनुवाद के उपयोग से एकत्रित की गई जानकारी को Apple द्वारा हर समय Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।
प्रकाशित तिथि: 15 सितंबर 2025