-
Apple शोध ऐप और गोपनीयता
-
Apple शोध ऐप की मदद से आप अपने iPhone के उपयोग से Apple शोध अध्ययनों को ढूँढ सकते हैं, उनमें नामांकन और सहभाग कर सकते हैं। यदि आप शोध अध्ययन में शामिल होने का विकल्प चुनते हैं, तो डेटा जैसे कि आपकी संपर्क जानकारी, स्वास्थ्य जानकारी और सेंसर जानकारी को एकत्र किया जा सकता है। आप ऐसे प्रत्येक अध्ययन के लिए शेयर किए गए सेहत और सेंसर डेटा के संग्रहण, उपयोग और चयन को प्रबंधित कर सकते हैं जिसमें आप नामांकित हैं और आप किसी भी अध्ययन के लिए किसी भी समय डेटा शेयर करना रोक सकते हैं। Apple आपकी संपर्क जानकारी या ऐसी कोई भी जानकारी नहीं पढ़ सकता है जो सीधे आपकी पहचान कराती है।
Apple शोध ऐप को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

-
- यदि आपके iOS डिवाइस पर पासकोड है, तो Apple शोध ऐप द्वारा एकत्रित या ऐक्सेस की गई कोई भी जानकारी एंक्रिप्टेड रूप से संग्रहित की जाती है। शोध डेटा में संपर्क जानकारी, जनांकिकीय जानकारी, सेहत जानकारी, आपके द्वारा Apple शोध ऐप के उपयोग की जानकारी और आपके iOS और watchOS डिवाइस का सेंसर और उपयोग डेटा शामिल हो सकता है।
- Apple शोध ऐप की जानकारी को अध्ययन के लिए केवल तभी शेयर किया जाएगा जब आप उस अध्ययन के लिए सहमति(यों) पर हस्ताक्षर करके उसमें शामिल हो गए हों और Apple शोध ऐप में उस जानकारी को प्रमाणित किया हो जो अध्ययन के दौरान इकट्ठी या ऐक्सेस की जा सकती है।
- अगर आप अध्ययन के भाग के रूप में Apple के साथ जानकारी शेयर करने का विकल्प चुनते हैं, तो आपकी जानकारी Apple प्रबंधित सर्वर को भेजे जाने और वहाँ संग्रहित किए जाने के दौरान एंक्रिप्ट की जाएगी। Apple शोध ऐप से इकट्ठी की गई ऐसी किसी भी जानकारी को Apple ऐक्सेस नहीं कर पाएगा जिससे सीधे आपकी पहचान होती हो (जैसे आपका नाम, ईमेल पता और फ़ोन नंबर)।
- आप अपने द्वारा नामांकित हर अध्ययन के लिए अपनी जानकारी के संग्रहण और उपयोग को प्रबंधित कर सकते हैं और आप किसी भी अध्ययन के साथ किसी भी समय डेटा शेयर करना रोक सकते हैं।
Apple शोध ऐप की मदद से आप अपने iPhone के उपयोग से Apple शोध अध्ययनों को ढूँढ सकते, उनमें नामांकन और सहभाग कर सकते हैं, साथ ही आपके iOS, watchOS और अन्य डिवाइस द्वारा इकट्ठी की गई कुछ जानकारी को शेयर भी कर सकते हैं।
आप अपने व्यक्तिगत डेटा सहित ऐसे प्रत्येक अध्ययन की अपनी जानकारी के संग्रहण और उपयोग को प्रबंधित कर सकते हैं जिनमें आप नामांकित हैं। यदि आपके iOS डिवाइस पर पासकोड है, तो Apple शोध ऐप द्वारा एकत्रित या ऐक्सेस की गई कोई भी जानकारी एंक्रिप्टेड रूप से संग्रहित की जाती है।
Apple शोध ऐप की जानकारी को अध्ययन के लिए केवल तभी शेयर किया जाएगा जब आप उस अध्ययन के लिए सहमति(यों) पर हस्ताक्षर करके उसमें शामिल हो गए हों और Apple शोध ऐप में उस जानकारी को प्रमाणित किया हो जो अध्ययन के दौरान इकट्ठी या ऐक्सेस की जा सकती है। अगर आप अध्ययन के भाग के रूप में Apple के साथ जानकारी शेयर करने का विकल्प चुनते हैं, तो आपकी जानकारी Apple प्रबंधित सर्वर को भेजे जाने और वहाँ संग्रहित किए जाने के दौरान एंक्रिप्ट की जाएगी। Apple शोध ऐप से इकट्ठी की गई ऐसी किसी भी जानकारी को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा जिससे सीधे आपकी पहचान होती हो (जैसे आपका नाम, ईमेल पता और फ़ोन नंबर)।
Apple शोध ऐप द्वारा इकट्ठे या ऐक्सेस किए गए शोध डेटा में निम्नलिखित जानकारी शामिल हो सकती है :
- शोध प्रोफ़ाइल जानकारी : अपने पहले अध्ययन में नामांकन करवाते समय, Apple शोध ऐप में शोध प्रोफ़ाइल बनाने के लिए आपसे कुछ जानकारी प्रदान करके के लिए कहा जाएगा, जिसमें आपका नाम, ईमेल पता, फ़ोन नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी शामिल होती है। आपको Apple शोध ऐप के किसी भी अध्ययन में सहभाग करने से पहले यह प्रोफ़ाइल जानकारी प्रदान करनी होगी। आपकी प्रोफ़ाइल जानकारी का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाएगा कि आप कुछ अध्ययनों के लिए पात्र हैं या नहीं। पात्रता के उद्देश्य से आपकी प्रोफ़ाइल जानकारी की प्रोसेसिंग डिवाइस पर की जाती है। Apple के पास आपकी संपर्क जानकारी या आपकी पूरी जन्म तिथि का ऐक्सेस नहीं रहेगा।
- जनांकिकीय जानकारी : आपसे कुछ जनांकिकीय जानकारी जैसे लिंग और संजाति प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। किसी शोध में सहभाग करने से पहले आपको इस शोध प्रोफ़ाइल के बारे में कोई जनांकिकीय जानकारी प्रदान करने की ज़रूरत नहीं है। आपकी जनांकिकीय जानकारी का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाएगा कि आप कुछ अध्ययनों के लिए पात्र हैं या नहीं। अध्ययन की पात्रता के उद्देश्य से आपकी जनांकिकीय जानकारी की प्रोसेसिंग डिवाइस पर की जाती है।
- मेरी सेहत जानकारी : अगर आपके सेहत ऐप में कोई जानकारी है, तो आप कुछ अध्ययनों के साथ वह जानकारी शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं। इस जानकारी में आपके सेहत रिकॉर्ड, गतिविधि, शरीर के माप, वाइटल, दवाइयाँ, मानसिक आरोग्य, मोबिलिटी, पोषण, नींद, श्वसन, लक्षण जैसी सूचनाएँ और प्रजनन संबंधी सेहत की जानकारी जैसे माहवारी की अवधि और संबंधित लक्षण शामिल हो सकते हैं। आप सर्वेक्षणों और कार्यों के ज़रिए दावों संबंधी जानकारी और सेहत से जुड़ी अन्य जानकारी शेयर करना भी चुन सकते हैं।
- Apple शोध ऐप उपयोग जानकारी : यह जानकारी आपके और Apple शोध ऐप के बीच हुए इंटरऐक्शन और उसके विशिष्ट अध्ययनों से संबंधित होती है। उदाहरण के लिए, इसमें दिए गए अध्ययन में नामांकित करने पर आपके मिलने वाली अध्ययन संबंधित सूचनाओं और आपके द्वारा इन सूचनाओं पर दी जाने वाली प्रतिक्रिया की जानकारी; आपके द्वारा शुरू और पूरे किए गए अध्ययन संबंधी कार्यों की संख्या; शोध ऐप से भेजे जाने वाले डेटा की मात्रा और उसकी समयावधि; आप शोध ऐप को किस तरह लॉन्च करते हैं; और शोध ऐप की फ़ंक्शनिंग से संबंधित जानकारी शामिल हो सकती है।
- सेंसर और उपयोग डेटा : यह सेंसर और डिवाइस उपयोग जानकारी कुछ विशेष आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले शोध अध्ययनों के लिए किया जाता है जिसमें शोध एथिक्स कमेटी की समीक्षा के अधीन अध्ययन भी शामिल हैं। हर अध्ययन जिससे आप जुड़े हैं, उसके लिए आप शेयर किए जाने वाले सेंसर और उपयोग डेटा को नियंत्रित कर सकते हैं। सेटिंग > गोपनीयता और सुरक्षा > शोध सेंसर और उपयोग डेटा पर अधिक जानें।
- अन्य डेटा प्रकार : Apple शोध ऐप के कुछ अध्ययन अतिरिक्त डेटा प्रकार एकत्रित या ऐक्सेस कर सकते हैं, जैसे ऑडियो या वीडियो डेटा या Apple शोध ऐप के ज़रिए किए गए परीक्षणों या सर्वेक्षणों और कार्यों से जनरेट हुई जानकारी। हर अध्ययन सहमति में इस तरह के डेटा का संग्रह, उपयोग और शेयरिंग, जैसा लागू हो, का विवरण प्रदान किया जाएगा।
आप Apple शोध ऐप के माध्यम से इकट्ठा या ऐक्सेस किया गया कोई भी डेटा Apple शोध ऐप में किसी भी अध्ययन के साथ किसी भी समय शेयर करना रोक सकते हैं। इसके लिए अपने डेटा टैब में जाएँ और ऑनस्क्रीन निर्देश फ़ॉलो करें।
आप किसी भी समय किसी भी अध्ययन में सहभाग करना भी रोक सकते हैं। आप अध्ययन टैब में जाकर संबंधित अध्ययन का चयन कर और “यह अध्ययन छोड़ें” पर टैप करके Apple शोध ऐप में संचालित किए जा रहे किसी भी अध्ययन से बाहर हो सकते हैं। Apple शोध ऐप को डिलीट या ऑफ़लोड करने से केवल डेटा इकट्ठा और शेयर करना पॉज़ किया जाता है, आपको किसी अध्ययन से बाहर नहीं निकाला जाता है। विशिष्ट रिटेंशन नीतियों और सहमति वापस लेने के लिए आपके द्वारा उठाए जाने वाले ज़रूरी कदमों का वर्णन हर अध्ययन की “सूचित सहमति” में किया जाएगा।
हो सकता है कि आपके Apple शोध ऐप में संग्रहित जानकारी से आपको पूरी मेडिकल हिस्ट्री प्रतिबिंबित न हो और इसे आपके आधिकारिक सेहत रिकॉर्ड या व्यावसायिक मेडिकल जजमेंट के विकल्प के तौर पर उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अपनी सेहत से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। हो सकता है कि आपके Apple शोध ऐप में संग्रहित जानकारी से आपके पूरे अध्ययन रिकॉर्ड भी प्रतिबिंबित न हों। अगर आपको अपने अध्ययन रिकॉर्ड के बारे में कोई सवाल हों, तो आपको हर अध्ययन की सहमति में सूचीबद्ध संपर्कों से सलाह लेनी चाहिए।
Apple शोध ऐप के उपयोग या Apple शोध ऐप द्वारा सक्षम किए गए किसी भी फ़ीचर के बारे में एकत्रित की गई किसी भी जानकारी के साथ Apple की सेहत अध्ययन ऐप्स गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार किया जाएगा जिसे www.apple.com/legal/privacy/apple-health-studies/hi में देखा जा सकता है।
2025-12-12