Beats Analytics और निजता

Beats Analytics को आपकी जानकारी की सुरक्षा करने और आप जो चीज़ शेयर करते हैं, उसे चुनने में आपको सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Apple Inc. अपने प्रोडक्ट और सेवाओं की गुणवत्ता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने में आपकी मदद चाहता है। Beats ऐप आपके Beats प्रोडक्ट से संबंधित विश्लेषण की जानकारी अपने आप इकट्ठी करके उसे आपकी सहमति लेने के बाद ही Apple को विश्लेषण के लिए भेज सकता है।

Apple आपके Beats ऐप और Beats प्रोडक्ट से जुड़ी विश्लेषण संबंधी जानकारी, जैसे कि डिवाइस के सॉफ़्टवेयर वर्ज़न, डिवाइस का नाम कितनी बार बदला गया है, और डिवाइस अपडेट होने की सफलता और विफलता की दरें इकट्ठी करता है, ताकि प्रोडक्ट को बेहतर बनाया जा सके। इकट्ठी की गई कोई भी जानकारी आपकी व्यक्तिगत रूप से पहचान नहीं करती है। इकट्ठी की गई जानकारी का इस्तेमाल Apple द्वारा केवल Beats ऐप और Beats के प्रोडक्ट की गुणवत्ता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।

अगर आपने Apple को यह जानकारी देने की सहमति दी है और आपने स्थान की अनुमति दी है, तो आपके Beats प्रोडक्ट की अनुमानित स्थिति Apple को भेजी जा सकती है। इस विश्लेषण स्थान डेटा में, आपके पेयर किए हुए डिवाइस से कनेक्ट करने या डिस्कनेक्ट करने पर आपके Beats प्रोडक्ट के अनुमानित स्थान जैसी जानकारी शामिल हो सकती है। आप किसी भी समय ऐप सेटिंग > Android सेटिंग पर जाकर और अपनी स्थान अनुमतियाँ अपडेट करके, Beats ऐप के लिए स्थान अनुमति को अक्षम करना चुन सकते हैं।

Analytics में ऑप्ट इन करके, आप ऊपर बताए अनुसार Apple द्वारा, उसके सहयोगियों द्वारा, अनुषंगियों द्वारा, और एजेंट द्वारा इस जानकारी के प्रसारण, संग्रहण, रखरखाव, संसाधन, और इस्तेमाल से सहमत होते हैं और इसके लिए अपनी सहमति देते हैं। आप किसी भी समय अपनी सहमति वापस ले सकते हैं और Analytics को भी बंद कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, ‘ऐप सेटिंग’ पर जाएँ और ‘नहीं भेजें’ चुनें।

हमेशा ही, Apple द्वारा इकट्ठी की गई जानकारी को Apple की निजता नीति के अनुसार संसाधित किया जाएगा, जो www.apple.com/in/privacy पर मिल सकती ह

प्रकाशित तिथि: 13 अप्रैल 2022