ब्राउज़र चयन स्क्रीन और गोपनीयता

जब आप ऐसा ब्राउज़र ऐप चुनते हैं जो इस समय आपके डिवाइस पर मौजूद नहीं है, तो ऐप App Store से डाउनलोड किया जाएगा और आपके Apple खाते से संबद्ध किया जाएगा।
 

ब्राउज़र चयन स्क्रीन आपको अपना पसंदीदा डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र ऐप सेट करने की अनुमति देती है।


Privacy Icon

  • जब आप Apple से ऐनालिटिक्स शेयर करने का विकल्प चुनते हैं, तो अनुभव को बेहतर करने और अनुपालन उद्देश्यों के लिए Apple द्वारा ब्राउज़र चयन प्रक्रिया से आपके इंटरऐक्शन के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है। यह जानकारी आपसे असंबद्ध रखी जाती है।
  • जब आप ऐसा ब्राउज़र ऐप चुनते हैं जो इस समय आपके डिवाइस पर मौजूद नहीं है, तो ऐप App Store से डाउनलोड किया जाएगा ताकि इसे आपके डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट किया जाए।
  • Apple ब्राउज़र ऐप के ज़रिए किए गए डाउनलोड को आपके Apple खाते से संबद्ध करेगा।

आपके पास वेबसाइट लिंक खोलने पर इस्तेमाल किया जाने वाला डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र ऐप चुनने का विकल्प होता है।

यदि आपने Apple और ऐप डेवलपर के साथ ऐनालिटिक्स शेयर करने का विकल्प चुना है, तो Apple आपके ब्राउज़र चयनित इंटरऐक्शन के बारे में जानकारी एकत्र करता है जिसमें यह शामिल होता है कि आप क्या टैप करते ह और देखते हैं और चयन पृष्ठ पर ब्राउज़र की स्थिति क्या है। Apple द्वारा इसे एकत्र करते हुए आपकी निजता सुरक्षित रखी जाती है और डेटा को आपसे संबद्ध नहीं किया जाता है। डेटा का इस्तेमाल ब्राउज़र चयन अनुभव को बेहतर बनाने और Apple के रिपोर्टिंग और अनुपालन उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। आप अपनी ऐनालिटिक्स शेयरिंग प्राथमिकताओं को कभी भी बदल सकते हैं। अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर ऐसा करने के लिए सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > ऐनालिटिक्स और सुधार पर जाएँ और “[डिवाइस] ऐनालिटिक्स शेयर करें” को बंद करने के लिए टैप करें।

जब आप ऐसा ब्राउज़र ऐप चुनते हैं जो इस समय आपके डिवाइस पर मौजूद नहीं है, तो ऐप ऑटोमैटिकली App Store से डाउनलोड किया जाएगा और आपके डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट किया जाएगा। इस डाउनलोड के हिस्से के रूप में, आपके डिवाइस के हार्डवेयर ID और IP पते जैसे आइडेंटिफ़ायर को Apple के द्वारा आपके Apple खाते के साथ लॉग किया जाता है। जब आप App Store का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र ऐप के डाउनलोड सहित आपके डाउनलोड की जानकारी का इस्तेमाल App Store और गोपनीयता में www.apple.com/legal/privacy/data/hi/app-store/ पर किया जा सकता है।

आप अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र किसी भी समय बदल सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग्ज़ > ऐप्स पर जाएँ, उस ऐप पर टैप करें जिसे आप अपने डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट करना चाहते हैं, फिर डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र ऐप पर टैप करें। आपके डिफ़ॉल्ट के रूप में सेट करने के लिए ऐप चुनें। ऐप के सामने एक चेकमार्क दिखाई देगा जो कि उसके डिफ़ॉल्ट होने की पुष्टि करेगा।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 16 दिसंबर 2024