-
डिवाइस ऐनालिटिक्स और गोपनीयता
-
ऐनालिटिक्स आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।
-
iOS डिवाइस ऐनालिटिक्स
iPhone ऐनालिटिक्स में हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम की विशिष्टताओं, प्रदर्शन सांख्यिकी का विवरण और आप अपने डिवाइस तथा ऐप्लिकेशनों का उपयोग किस प्रकार से करते हैं, इनसे संबंधित विवरण शामिल किए जा सकते हैं। इस जानकारी का उपयोग अपने उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने में Apple की मदद करने के लिए किया जाता है। एकत्रित की गई किसी भी जानकारी से आपकी व्यक्तिगत रूप से पहचान नहीं की जा सकती है। व्यक्तिगत डेटा बिल्कुल भी लॉग नहीं किया जाता है, विभेदीकृत गोपनीयता जैसी गोपनीयता संरक्षण तकनीकों के अधीन होता है या फिर Apple को भेजने से पहले रिपोर्टों में से हटा दिया जाता है। आप अपने iOS डिवाइस पर सेटिंग > गोपनीयता और सुरक्षा > ऐनालिटिक्स और सुधार में जाकर ऐनालिटिक्स डेटा पर टैप करके इस जानकारी की समीक्षा कर सकते हैं।
यदि आपने Apple को यह जानकारी देने की सहमति दी है और आपने स्थान सेवा को चालू किया है, तो आपके डिवाइस का स्थान भी Apple को कार्यप्रदर्शन संबंधी समस्याओं का विश्लेषण करने में सहायता करने हेतु भेजा जा सकता है (उदाहरण के लिए, किसी विशिष्ट स्थान पर मोबाइल या वाई फ़ाई सिग्नल की प्रबलता या कमज़ोरी)। इस ऐनालिटिक्स स्थान डेटा में वह स्थान जहाँ कॉल समाप्त हुई या विफल इन-स्टोर लेनदेन का स्थान जैसी जानकारी शामिल की जा सकती है। आप किसी भी समय ऐनालिटिक्स के लिए स्थान सेवा को अक्षम कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा > सिस्टम सेवाएँ पर जाएँ और iPhone ऐनालिटिक्स को बंद करने के लिए टैप करें।
यदि आप समान iCloud खाते का उपयोग करने वाले कई डिवाइस से ऐनालिटिक्स जानकारी Apple को भेजने के लिए सहमत होते हैं, तो हम एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का उपयोग करके सिंकिंग के ज़रिए उन डिवाइस से Apple ऐप्स के बारे में कुछ उपयोग डेटा इकट्ठा कर सकते हैं। हम यह इस तरह से करते हैं कि Apple आपको पहचान नहीं सकता है।
आप डिवाइस ऐनालिटिक्स की शेयरिंग को भी पूरी तरह अक्षम करने का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग > गोपनीयता और सुरक्षा > ऐनालिटिक्स और सुधार पर जाएँ और “iPhone ऐनालिटिक्स शेयर करें” को बंद करें। यदि आपकी Apple Watch आपके iPhone से पेयर्ड है, तो “iPhone और Watch ऐनालिटिक्स शेयर करें” को बंद करने के लिए टैप करें।
इन फ़ीचर का उपयोग करके आप Apple व उसके सहयोगियों और एजेंट द्वारा ऊपर किए गए वर्णनानुसार इस जानकारी को संचारित, संग्रहित और प्रोसेस करने और उसे बनाए रखने और उसका उपयोग किए जाने के लिए सहमत होते और अनुमति देते हैं।
Apple द्वारा संग्रहित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे https://www.apple.com/in/privacy/ पर देखा जा सकता है
2025-12-12