-
iCloud प्राइवेट रिले और गोपनीयता परिचय
-
iCloud प्राइवेट रिले आपको अधिक सुरक्षित और गोपनीय तरीक़े से वेब से कनेक्ट करने और ब्राउज़ करने की सुविधा प्रदान करता है।
-
iCloud प्राइवेट रिले (“प्राइवेट रिले”) एक नई इंटरनेट गोपनीयता सेवा है जो iCloud+ सब्सक्रिप्शन के भाग के तौर पर ऑफ़र की जाती है और यह आपकी Safari वेब ब्राउज़िंग की सुरक्षा करती है ताकि कोई भी निकाय यहाँ तक कि Apple या नेटवर्क प्रोवाइडर भी आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को आपसे जोड़ न सके। प्राइवेट रिले एंक्रिप्ट नहीं किए गए ट्रैफ़िक को भी एंक्रिप्ट करता है जिसके परिणामस्वरूप आपका डिवाइस और उसके साथ-साथ क्वेरी डोमेन नेम सर्वर (DNS) में ही रह जाती हैं— यह वह सिस्टम है जो वेबसाइट के नामों को इंटरनेट प्रोटोकोल (IP) पतों में बदल देता है — इससे आपकी गोपनीयता की सुरक्षा होती है। प्राइवेट रिले केवल iOS, iPadOS, visionOS और macOS पर उपलब्ध है।
आपके इंटरनेट कनेक्शन के अनुरोध भिन्न एंटिटी द्वारा संचालित दो पृथक रिले के माध्यम से रूट होते हैं। पहला आपका IP पता जानता है, लेकिन उस वेबसाइट को नहीं जानता जिस पर आप जा रहे हैं। गंतव्य वेबसाइट की एक सामान्यीकृत पहचान और स्थान जानकारी प्रदान करने के बजाय, दूसरे एंटिटी को उस वेबसाइट की जानकारी होती है जिस पर आप जा रहे हैं, लेकिन आपके IP पते की जानकारी नहीं होती है। इस प्रकार से, किसी भी एंटिटी के पास आपकी और आपके द्वारा देखी गईं वेबसाइट, दोनों की पहचान करने की जानकारी नहीं होती है।
आपकी गोपनीयता की सुरक्षा करने लेकिन साथ ही वेबसाइटों को आपके क्षेत्र में ही कॉन्टेंट उपलब्ध करवाने की अनुमति देने के लिए प्राइवेट रिले आपके मूल IP पते के सार्वजनिक रूप से ज्ञात स्थान से किसी अनुमानित क्षेत्र की गणना करता है। आपका डिवाइस इस अनुमानित क्षेत्र की जानकारी को एंक्रिप्टेड रूप में दूसरे रिले को भेजता है, जो इसका उपयोग जेनेरिक IP पते को पाने के लिए करता है जिसे अंतिम गंतव्य को भेजा जाता है। प्राइवेट रिले का उपयोग करते समय, आप अब भी अपने आस-पास के व्यवसायों को खोजने में सक्षम हो सकेंगे, लेकिन वेबसाइट केवल IP पता देखेंगी जो किसी अनुमानित क्षेत्रीय स्थान से मिलता-जुलता होता है और न कि किसी विशेष व्यक्ति से मिलता-जुलता। आप अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर सेटिंग > [आपका नाम] > iCloud > प्राइवेट रिले > IP पता स्थान पर जाकर और “देश और समय क्षेत्र का उपयोग करें” को चालू करने के लिए टैप करके इस स्थान सेटिंग को अक्षम कर सकते हैं और वेबसाइट को कम सटीक स्थान जानकारी दे सकते हैं। Mac पर सिस्टम सेटिंग > [आपका नाम] > iCloud > प्राइवेट रिले पर जाएँ।
आप किसी भी समय सेटिंग > [आपका नाम] > iCloud > प्राइवेट रिले पर जाकर, फिर प्राइवेट रिले को बंद करने के लिए उस पर टैप करके प्राइवेट रिले को अक्षम कर सकते हैं। आप अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर किसी भी समय सेटिंग > वाई-फ़ाई पर जाकर, अपने नेटवर्क के आगे जानकारी बटन पर टैप करके और फिर iCloud प्राइवेट रिले को बंद करने के लिए उस पर टैप करके किसी विशेष वाई-फ़ाई नेटवर्क के लिए प्राइवेट रिले को भी अक्षम कर सकते हैं। Mac पर सिस्टम सेटिंग > [आपका नाम] > iCloud > प्राइवेट रिले पर जाएँ, विकल्प पर क्लिक करें, फिर iCloud प्राइवेट रिले को अक्षम करने के लिए “बंद करें” पर क्लिक करें।
Apple द्वारा व्यक्तिगत डेटा केवल तब तक रिटेन किया जाता है जब तक Apple की गोपनीयता नीति या हमारी सेवा विशिष्ट गोपनीयता नोटिस में बताए उद्देश्यों सहित उसके संग्रह के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होता है या जब तक रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी होता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रखना आवश्यक है और अगर रिटेंशन आवश्यक है, तो क़ानूनन अनुमति प्राप्त सबसे कम अवधि के लिए व्यक्तिगत डेटा रिटेन करने का काम करते हैं।
Apple द्वारा एकत्रित की गई जानकारी को हर समय Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है
2025-12-12