-
वॉलेट में ID और गोपनीयता
-
जब आप वॉलेट के ज़रिए अपनी ID जोड़ते हैं, तो ID जोड़ते समय आपके द्वारा सबमिट की जाने वाली आपकी पहचान संबंधी जानकारी और सत्यापन संबंधी अन्य जानकारी का इस्तेमाल Apple द्वारा धोखाधड़ी रोकने के लिए किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी डिजिटल पहचान पत्रों के लिए, धोखाधड़ी रोकने में मदद करने के लिए आपके सरकारी जारीकर्ता विभाग को भी यह जानकारी प्राप्त होगी। जब आप सरकारी जारीकर्ता विभाग के ऐप के ज़रिए अपनी ID जोड़ते हैं, तो Apple को केवल सरकारी जारीकर्ता विभाग के बारे में जानकारी मिलेगी और यह जानकारी मिलेगी कि आपने वॉलेट में ID सेटअप की है।
वॉलेट में पहचान पत्रों को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि लोग अपना पहचान पत्र आसान, तेज़ और अधिक सुरक्षित ढंग से प्रस्तुत कर सकें।

-
- आपका डिजिटल पहचान पत्र जारी करने वाला विभाग, चाहे Apple हो या आपकी सरकार, उन्हें यह पता नहीं चलता है कि आप कब और किसके समक्ष अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करते हैं।
- Apple आपके पहचान पत्र की इमेज संग्रहित नहीं करता है। धोखाधड़ी रोकने और वॉलेट में आपकी ID प्रदर्शित करने के लिए Apple आपके पहचान पत्र से केवल सीमित जानकारी का उपयोग करता है।
- वॉलेट में अपनी ID प्रस्तुत करते समय आपका डिवाइस आपको वह ख़ास जानकारी दिखाएगा जिसका अनुरोध किया गया है और आपकी अनुमति के बिना उस जानकारी को प्रस्तुत नहीं करेगा।
- वॉलेट के ज़रिए आपके पहचान पत्र को जोड़ते समय आपकी पहचान संबंधी और आपके Apple खाते, डिवाइस उपयोग पैटर्न और सेटिंग के बारे में जानकारी का डिजिटल पहचान पत्र जारीकर्ता विभाग द्वारा आपकी पहचान सत्यापित करने और धोखाधड़ी रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
- अपनी ID जोड़ते समय आप Live Photo और रिकॉर्ड की गईं चेहरे और सिर की गति जैसी आपके द्वारा सबमिट की जाने वाली अतिरिक्त सत्यापन संबंधी जानकारी का Apple द्वारा इस फ़ीचर के लिए धोखाधड़ी रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और केवल तब तक रखा जाएगा जब तक कि आपके डिजिटल पहचान कार्ड जारीकर्ता विभाग द्वारा वॉलेट में आपके पहचान कार्ड को जोड़ना अधिकृत या अस्वीकृत नहीं कर दिया जाता।
वॉलेट में रखी गईं ID लोगों को अपना पहचान कार्ड प्रस्तुत करने का एक तेज़ और अधिक सुरक्षित तरीक़ा प्रदान करती हैं।
अपना पहचान पत्र जोड़ना
वॉलेट के ज़रिए अपना सरकारी पहचान पत्र जोड़ना
पहचान कार्ड जोड़ने के लिए आपसे अपने ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID जैसे सरकारी ID कार्ड की आगे और पीछे की तस्वीरें लेने के लिए कहा जाएगा। आपका डिवाइस इमेज की गुणवत्ता और उनके प्रकार का आकलन करेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली इमेज आपके सरकारी जारीकर्ता विभाग द्वारा स्वीकार कर ली जाएँ। आपके पहचान पत्र की इमेज डिवाइस पर एंक्रिप्ट की जाती हैं और आपके सरकारी जारीकर्ता विभाग को भेजी जाती हैं, जो अपने तीसरे पक्ष के पहचान सत्यापन सेवा प्रदाता के साथ उन्हें शेयर कर सकता है; Apple आपके पहचान पत्र की तस्वीरें देखता या संग्रहित नहीं करता है। आपका डिवाइस आपके पहचान पत्र से बारकोड रीड करेगा और पहचान सत्यापन और धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए Apple के साथ नाम, पता और जन्मतिथि शेयर करेगा। Apple के अंतर्निहित प्लैटफ़ॉर्म पर फ़ीचर का समर्थन करने और धोखाधड़ी की रोकथाम करने के लिए, पहचान जानकारी का सत्यापन सफल रहा या नहीं जैसी सत्यापन के नतीजे के बारे में जानकारी संग्रहित करना Apple जारी रख सकता है, लेकिन Apple अंतर्निहित पहचान जानकारी (जैसे कि बारकोड से रीड की गई जन्मतिथि) संग्रहित नहीं करेगा।यह सुनिश्चित करने के लिए कि वॉलेट में पहचान पत्र जोड़ने वाला व्यक्ति वही है जिसका पहचान पत्र है, आपसे अपनी Live Photo लेने के लिए कहा जाएगा। आपका डिवाइस आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली Live Photo के एक स्टिल फ़्रेम की गुणवत्ता का मूल्यांकन करेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली स्टिल फ़्रेम तस्वीर आपके सरकारी जारीकर्ता विभाग को स्वीकार्य हो। आपकी Live Photo से यह स्टिल फ़्रेम डिवाइस पर एंक्रिप्ट किया जाएगा और आपके सरकारी जारीकर्ता विभाग को उनकी फ़ाइल में मौजूद ID की इमेज से तुलना करने के लिए भेजा जाएगा। आपका सरकारी जारीकर्ता विभाग इस स्टिल फ़्रेम को अपनी गोपनीयता नीतियों के अनुरूप प्रोसेस करेगा, जिसके तहत हो सकता है कि वे चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक का इस्तेमाल करें। धोखाधड़ी की रोकथाम करने के लिए आपके सरकारी जारीकर्ता विभाग के पास आपकी स्टिल फ़्रेम तस्वीर जमा करने से पहले आपकी Live Photo का आपके डिवाइस और Apple द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए मूल्यांकन किया जाता है कि Live Photo किसी जीवित व्यक्ति की हो और वही व्यक्ति वॉलेट में अपना पहचान कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया में अपनी स्टिल फ़्रेम तस्वीर सबमिट कर रहा है। आपको चेहरे और सिर को एक क्रमिक तरीक़े से हिलाने-डुलाने के लिए भी संकेत दिया जा सकता है, जिसका मूल्यांकन उसी तरीक़े से किया जाएगा जैसे आपकी Live Photo का मूल्यांकन आपके डिवाइस और Apple द्वारा किया जाता है। Live Photo या अगर लागू हो तो आपकी मूवमेंट के बारे में जानकारी, लेकिन Live Photo या ख़ुद मूवमेंट की रिकॉर्डिंग नहीं, इस प्रकार संग्रहित की जाती है कि वो आपकी ID जोड़ने की प्रक्रिया के दौरान आपसे संबद्ध होती है।
आपके Apple खाते, डिवाइस उपयोग पैटर्न और सेटिंग, आपके राज्य पहचान पत्र को जोड़ने की कोशिश करते समय डिवाइस का स्थान (यदि आपने स्थान सेवा को सक्षम किया है) और आपके Live Photo या चेहरे और सिर के मूवमेंट के बारे में जानकारी, धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए Apple के साथ शेयर की जाएगी। Apple इस जानकारी के आधार पर धोखाधड़ी के संकेतों को आपके सरकारी जारीकर्ता विभाग के साथ धोखाधड़ी रोकने के लिए शेयर करेगा। आपके पहचान पत्र को वॉलेट में जोड़ना अधिकृत करने या न करने का फ़ैसला Apple नहीं बल्कि आपका सरकारी जारीकर्ता विभाग करता है। कुछ मामलों में आपका सरकारी जारीकर्ता विभाग अधिक जानकारी प्रदान करने या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कह सकता है। Apple इस तथ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है कि आपके सरकारी जारीकर्ता विभाग ने अतिरिक्त सत्यापन की माँग की थी और वह किस प्रकार का सत्यापन था (जैसे कि व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना); Apple फ़ीचर के प्रबंधन और उसे बेहतर बनाने के लिए इस जानकारी को इस प्रकार रिटेन करता है कि उसे केवल उसी दौरान आपसे लिंक किया जा सकता है जिस दौरान सरकारी जारीकर्ता विभाग वॉलेट में आपकी ID जोड़ना अधिकृत करने के संबंध में निर्णय करने की प्रक्रिया में होता है। कुछ मामलों में आपका सरकारी जारीकर्ता विभाग अतिरिक्त जानकारी की समीक्षा करने के बाद आपको सत्यापन कोड प्रदान कर सकता है। यह सत्यापन कोड डिवाइस पर एंक्रिप्ट किया जाता है और सरकारी जारीकर्ता विभाग को भेजा जाता है; Apple सत्यापन कोड को देखता या संग्रहित नहीं करता है। आपका सरकारी जारीकर्ता विभाग Apple को उसके द्वारा प्रमाणन के स्टेटस (जैसे कि, समीक्षाधीन, स्वीकृत) के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है ताकि Apple आपके डिवाइस पर अपडेट भेज सके और वॉलेट में आपके पहचान पत्र को प्रबंधित करने में सहायता कर सके।
वॉलेट के ज़रिए अपना डिजिटल ID कार्ड जोड़ना
यह फ़ीचर केवल संयुक्त राज्य में उपलब्ध है।अपनी डिजिटल ID जोड़ने के लिए, आपको अपने iPhone का उपयोग करके अपने पासपोर्ट के फ़ोटो वाले पृष्ठ पर मशीन-रीडेबल ज़ोन (MRZ) टेक्स्ट को स्कैन करने के लिए कहा जाएगा ताकि आपका डिवाइस आपके पासपोर्ट के अंदर मौजूद ई-पासपोर्ट चिप ऐक्सेस कर सके। इसके बाद आपको ई-पासपोर्ट रीड करने के लिए अपने डिवाइस के निर्देशानुसार अपने iPhone को अपने पासपोर्ट पर रखना होगा। आपका डिवाइस ई-पासपोर्ट की जानकारी सत्यापित करने के लिए MRZ और ई-पासपोर्ट डेटा Apple को भेजेगा। Apple आपकी पासपोर्ट संबंधी जानकारी के एक हिस्से को एनकोड करके संग्रहित करेगा, ताकि आपके डिवाइस पर आपकी डिजिटल ID को प्रबंधित करने में मदद मिल सके, साथ ही धोखाधड़ी को रोका जा सके। यह सुनिश्चित करने के लिए कि डिजिटल ID कार्ड को वॉलेट में जोड़ने वाला व्यक्ति वही व्यक्ति है जिसका पासपोर्ट है, आपको अपना Live Photo लेना होगा, जैसा कि सरकारी पहचान पत्रों के लिए ऊपर बताया गया है। डिजिटल ID के लिए, यह जानकारी केवल डिजिटल ID जारी करने वाले विभाग के रूप में Apple को भेजी जाएगी, न कि आपके राज्य या राष्ट्रीय सरकार को। जब आप अपना डिजिटल ID कार्ड (यदि आपने स्थान सेवा सक्षम की है) जोड़ने की कोशिश करेंगे, तो Apple आपके Live Photo, आपके Apple खाते, डिवाइस उपयोग पैटर्न और सेटिंग और डिवाइस स्थान के बारे में जानकारी एकत्रित करेगा और उसका उपयोग करेगा, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि आपको डिजिटल ID जारी की जाए या नहीं और धोखाधड़ी को रोका जा सके। जब आप अपनी ID जोड़ने की प्रक्रिया में होते हैं, तो आपकी Live Photo की वास्तविक तस्वीर नहीं, बल्कि उससे संबंधित जानकारी ही आपसे संबद्ध करके संग्रहित की जाती है। यदि आप Apple को अपनी Live Photo की मैनुअली समीक्षा करने की अनुमति देते हैं, तो Apple द्वारा Live Photo को थोड़े समय के लिए संग्रहीत किया जा सकता है, जैसा कि नीचे “पहचान पत्र में सुधार करना” सेक्शन में वर्णित है।
जारीकर्ता विभाग के ऐप के ज़रिए अपना पहचान पत्र जोड़ना
यह फ़ीचर केवल जापान में उपलब्ध है।सरकारी जारीकर्ता विभाग के ऐप के ज़रिए वॉलेट में अपना पहचान पत्र जोड़ने के लिए आपको जारीकर्ता विभाग के नियमों और शर्तों को सहमति देनी होगी और हो सकता है कि सरकारी जारीकर्ता विभाग के समक्ष अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए आपको कुछ चरण पूरे करने पड़ें, साथ ही आपको अपने पहचान पत्र के लिए पिन या पासवर्ड सेटअप करना पड़ सकता है। आपका पिन या पासवर्ड केवल सरकारी जारीकर्ता विभाग के ऐप के ज़रिए अपडेट किया जा सकता है। सरकारी जारीकर्ता विभाग के ऐप में आपकी ऐक्टिविटी के बारे में Apple को कोई जानकारी प्राप्त नहीं होती है। आपके पहचान पत्र को वॉलेट में जोड़ना अधिकृत करने या न करने का फ़ैसला Apple नहीं बल्कि आपका सरकारी जारीकर्ता विभाग करता है।
अपना पहचान पत्र अपने डिवाइस में जोड़ना
जब जारीकर्ता अथॉरिटी वॉलेट में आपके पहचान पत्र को जोड़ना अधिकृत कर देता है, तो उसके बाद आपके पहचान पत्र पर प्रदर्शित जानकारी एंक्रिप्टेड फ़ॉर्मैट में संग्रहित की जाती है जिसे केवल आपके डिवाइस पर Secure Enclave का इस्तेमाल करके डीक्रिप्ट किया जा सकता है। आप वॉलेट में, अपने पहचान पत्र के पीछे वाले हिस्से पर जाकर, “ड्राइविंग लाइसेंस जानकारी”, “स्टेट ID जानकारी”, “डिजिटल ID जानकारी” या “कार्ड जानकारी” पर टैप करके विवरण देखने के लिए प्रमाणित करके यह जानकारी किसी भी समय देख सकते हैं। Apple इस जानकारी को देख नहीं सकता है। Secure Enclave के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/guide/security/secure-enclave-sec59b0b31ff/web देखें।
वॉलेट में अपनी ID की सुरक्षा करना
आपके ID कार्ड को अनधिकृत तरीक़े से ऐक्सेस किए जाने या प्रस्तुत किए जाने से सुरक्षित रखने के लिए आपसे अपने ID कार्ड को एक Face ID या Touch ID के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बायोमेट्रिक आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध करने लिए कहा जाएगा। आपकी ID या आपकी ID की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए आपको उस विशेष विधि और बायोमेट्रिक आइडेंटिफ़ायर से प्रमाणित करना होगा जिसे आपने सेटअप के समय अपनी ID से संबद्ध किया था। आपके डिवाइस की सेटिंग के आधार पर वैकल्पिक प्रमाणन विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं। आपकी प्रमाणन संबंधी जानकारी आपके डिवाइस द्वारा संग्रहित की जाती है, Apple द्वारा नहीं। अगर आप अपना प्रमाणन बदलना चाहते हैं, तो आपको अपना पहचान पत्र डिलीट करके उसे नए प्रमाणन के साथ वॉलेट में जोड़ना होगा।
अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करना
अपना पहचान पत्र व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत करने के लिए, अपने iPhone या Apple Watch को पहचान रीडर के पास रखें, जिससे आपको एक सहमति पत्र प्राप्त होगा, जिसमें यह जानकारी होगी कि आपकी पहचान का अनुरोध कौन कर रहा है और आपके पहचान पत्र से कौन सी विशिष्ट जानकारी का अनुरोध किया जा रहा है। ऑथराइज़ेशन हो जाने पर, आपका डिवाइस पहचान रीडर के साथ एक सीधा, एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड चैनल स्थापित करेगा और अधिकृत जानकारी संचरित करेगा।
ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी ऐडमिनिस्ट्रेशन (TSA) के सहभागी चेकपॉइंट पर अपनी डिजिटल ID प्रस्तुत करते समय, आपकी डिजिटल ID से यह संकेत मिलेगा कि यह वास्तविक ID का एक स्वीकार्य विकल्प है। आपका डिजिटल ID वास्तविक ID दस्तावेज़ नहीं है। अन्य तृतीय-पक्ष पहचान रीडर भी इस संकेतक का अनुरोध करने और प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं। यदि कोई तृतीय-पक्ष पहचान रीडर आपके द्वारा अपनी डिजिटल ID प्रस्तुत करते समय इस संकेतक को एकत्रित करता है, तो यह सहमति पत्र पर और आपकी प्रस्तुति हिस्ट्री में दिखाई देगा। चूंकि आपकी डिजिटल ID आपके पासपोर्ट से बनाई जाती है, इसलिए जब आप अपनी डिजिटल ID प्रस्तुत करते हैं, तो अनुरोधकर्ता पक्ष यह अनुमान लगा सकता है कि आप अमेरिकी नागरिक हैं।
केवल जापानी पहचान पत्रों के लिए कार्ड प्रस्तुत करने के लिए किसी पहचान रीडर पर टैप करने से पहले आपको वॉलेट में अपना पहचान पत्र चुनकर उसे पहले से सुरक्षित करना होगा। जापान के प्रमुख सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे का इस्तेमाल करके अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करते समय वॉलेट द्वारा अनुरोध की जाने वाली ख़ास जानकारी के बारे में जानकारी डिस्प्ले नहीं की जाएगी।
ऐसे ऐप्स जिनकी सामग्री और सेवाओं को ऐक्सेस करने के लिए आयु या पहचान प्रमाण की आवश्यकता है, वे आपके सामने सहमति शीट प्रस्तुत करेंगे जिसमें अनुरोधित विशिष्ट जानकारी और साथ में यह जानकारी दर्शाई जाएगी कि अनुरोध करने वाला ऐप उस जानकारी को कितने समय तक संग्रहित करेगा। ऑथराइज़ेशन करने पर आपका डिवाइस अधिकृत जानकारी से युक्त एंक्रिप्टेड पेलोड को ऐप को संचारित करेगा। एंक्रिप्टेड पेलोड में आपके पहचान पत्र के लिए आपके डिजिटल कार्ड जारीकर्ता अथॉरिटी का विशिष्ट डिजिटल सिग्नेचर होता है, ताकि ऐप को यह सत्यापित करने की अनुमति मिले कि आपका पहचान पत्र मान्य है।
आपने अपना पहचान पत्र कब, कहाँ और किसके समक्ष प्रस्तुत किया था और क्या ख़ास जानकारी प्रस्तुत की गई थी यह विवरण आप वॉलेट में अपने पहचान पत्र पर टैप करके देख सकते हैं। यह जानकारी आपके डिवाइस द्वारा जनरेट की जाती है; आप अपना पहचान पत्र कब, कहाँ और किसके समक्ष प्रस्तुत करते हैं इसकी जानकारी न तो Apple और न ही आपके डिजिटल पहचान पत्र जारीकर्ता अथॉरिटी को होती है और न ही वे इसका रिकॉर्ड रखते हैं। जापान में, जापान की सरकार अस्पतालों में अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करने जैसी अनुरोधित सेवाएँ प्रदान करने के लिए आवश्यकतानुसार आपकी कार्ड प्रस्तुति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकती है।
अपना पहचान पत्र प्रबंधित करना
वॉलेट में अपने सरकारी कार्ड पर टैप करके आप किसी भी समय अपने पहचान पत्र को प्रबंधित कर सकते हैं। अपनी गोपनीयता की सुरक्षा करने में सहायता के लिए और अपने पहचान पत्र की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए अपने पहचान संबंधी विवरण देखने से पहले आपसे प्रमाणन करने के लिए कहा जाएगा। अपने पहचान पत्र की जानकारी को अपडेट करने या बदलने के लिए आपको अपने सरकारी जारीकर्ता विभाग से संपर्क करना होगा। वॉलेट में अपने पहचान पत्र के प्रबंधन में सहायता के लिए आपका सरकारी जारीकर्ता विभाग समय-समय पर Apple को बताएगा कि आपका पहचान पत्र अभी भी मान्य है या नहीं। Apple को आपके सरकारी जारीकर्ता विभाग से पहचान पत्र संबंधी अपडेट के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी, जैसे कि अगर आपका पता अपडेट किया जाता है या अगर आपके पहचान पत्र के स्टेटस में बदलाव होता है (जैसे कि, सक्रिय से निष्क्रिय हो जाना)। Apple आपके अपडेट किए गए वास्तविक पते जैसे अपडेट संबंधी विवरण नहीं प्राप्त करेगा। आप जब तक वॉलेट में पहचान पत्र रखेंगे तब तक Apple आपके पहचान पत्र में होने वाले अपडेट जैसे कि आपके पहचान पत्र के स्टेटस में बदलाव के बारे में जानकारी रिटेन करेगा; इस जानकारी का इस्तेमाल केवल धोखाधड़ी की रोकथाम करने और सुरक्षा के उद्देश्य से किया जाएगा।
जब आपका पासपोर्ट फिर से जारी किया जाता है, तो डिजिटल ID को अपडेट नहीं किया जाता है। अपनी डिजिटल ID को अपडेट करने के लिए, आपको अपनी डिजिटल ID को डिलीट करना होगा और अपने नए पासपोर्ट का उपयोग करके नई डिजिटल ID जोड़नी होगी।
वॉलेट में अपने पहचान पत्र के पीछे वाले हिस्से पर जाकर और “ड्राइविंग लाइसेंस हटाएँ”, “सरकारी ID हटाएँ”, “डिजिटल ID हटाएँ” या “कार्ड हटाएँ” पर टैप करके आप किसी भी समय वॉलेट से अपना पहचान पत्र डिलीट कर सकते हैं। अपना पहचान पत्र हटाने से आपके डिवाइस से प्रस्तुत करने की पूरी हिस्ट्री डिलीट कर दी जाएगी।
पहचान कार्ड बेहतर बनाना
यदि आपने यह जानकारी Apple को प्रदान करने का विकल्प चुना है, तो Apple द्वारा आपके ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID से आपकी उम्र, लिंग, नस्ल/नृजातीयता (यदि उपलब्ध है) और आभासी त्वचा रंग के साथ वॉलेट के लिए आपको पहचान पत्र जारी करने या न करने के सरकारी जारीकर्ता विभाग के निर्णय की जानकारी अनाम रूप से एकत्रित की जाएगी। Apple इस जानकारी का इस्तेमाल पहचान सत्यापन प्रक्रिया में पूर्वाग्रह पर निगरानी रखने के लिए करेगा। आप अपने iOS डिवाइस पर सेटिंग > गोपनीयता और सुरक्षा > ऐनालिटिक्स और सुधार में जाकर इस जानकारी की समीक्षा या अपनी सहमति में बदलाव कर सकते हैं। जब आप सरकारी जारीकर्ता विभाग के ऐप के ज़रिए जोड़ते हैं, तो आप पहचान पत्र बेहतर बनाने में शामिल होने का विकल्प नहीं चुन सकते हैं।
वॉलेट में अपनी डिजिटल ID या सरकारी पहचान पत्र जोड़ते समय, Apple आपसे Apple के अंदर समीक्षकों की एक छोटी टीम को आपके Live Photo को देखने की अनुमति देने के लिए कह सकता है, ताकि वॉलेट अनुभव में ID को बेहतर बनाने में मदद मिल सके। यदि आप Apple को अपनी Live Photo की समीक्षा करने की अनुमति देते हैं, तो Apple 30 दिनों के भीतर आपकी Live Photo की समीक्षा करेगा और उसे डिलीट करेगा।
Apple आपके नाम या जन्मतिथि जैसी आपके पहचान पत्र पर प्रदर्शित किसी अन्य जानकारी का इस्तेमाल वॉलेट में ID को बेहतर बनाने के लिए नहीं करेगा। पहचान पत्र का डेटा जो आपसे लिंक नहीं होता है उसे फ़ीचर और Apple के अन्य उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए रिटेन किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अनुभव को बेहतर बनाने में सहायता के लिए Apple इस बारे में अनाम और एग्रीगेट जानकारी रिटेन कर सकता है कि वॉलेट में पहचान कार्ड जोड़ते समय यूज़र को कहाँ कठिनाई होती है। वॉलेट में पहचान पत्र को बेहतर बनाने के लिए Apple इस फ़ीचर के संबंध में आपसे जो जानकारी इकट्ठी करता है या आपके सरकारी जारीकर्ता विभाग से प्राप्त करता है उसे वह अनाम भी बना सकता है। उदाहरण के लिए, जब आप वॉलेट में अपना ID कार्ड जोड़ते हैं उस समय सबमिट की गई इमेज की गुणवत्ता के बारे में और इमेज सरकारी जारीकर्ता विभाग द्वारा स्वीकार की गई थीं या नहीं उसके बारे में Apple जानकारी प्राप्त करेगा। उदाहरण के लिए, Apple इस जानकारी को अनाम कर सकता है और आपके डिवाइस द्वारा सबमिट की जाने वाली इमेज के मूल्यांकन को बेहतर बनाने या यूज़र को सरकारी जारीकर्ता विभाग के लिए स्वीकार्य इमेज लेने संबंधी बेहतर दिशानिर्देश प्रदान करने में सहायता के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
अन्य
Apple द्वारा हमारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ जानकारी शेयर की जा सकती है, जिनके लिए इस नोटिस और Apple के निर्देशों के अनुरूप जानकारी के साथ व्यवहार करना बाध्यकारी होता है, प्राप्त होने वाले किसी भी व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के लिए समुचित सुरक्षा उपायों का उपयोग करना आवश्यक होता है और उन्हें सेवा समाप्त होने के बाद जल्दी से जल्दी व्यक्तिगत डेटा को डिलीट कर देना चाहिए जब तक कि इस जानकारी को रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी न हो या अन्यथा आपने अनुमति न दी हो।
Apple द्वारा व्यक्तिगत डेटा केवल तब तक रिटेन किया जाता है जब तक इस नोटिस और Apple की गोपनीयता नीति में बताए उद्देश्यों सहित उसके एकत्र किए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होता है या जब तक रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी होता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रखना आवश्यक है और अगर रिटेंशन आवश्यक है, तो क़ानूनन अनुमति प्राप्त सबसे कम संभव अवधि के लिए व्यक्तिगत डेटा रिटेन करने का काम करते हैं।
Apple द्वारा संग्रहित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे https://www.apple.com/in/privacy/ पर देखा जा सकता है
2025-12-12