सेहत और ऐक्टिविटी बेहतर बनाएँ और गोपनीयता

“सेहत और ऐक्टिविटी बेहतर बनाएँ” को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


“सेहत और ऐक्टिविटी बेहतर बनाएँ” सेहत, ऐक्टिविटी और फ़िटनेस फ़ीचर की प्रभावशीलता विकसित करने, बेहतर बनाने और समझने के लिए आपके iPhone, iPad, Apple Vision Pro, AirPods और Apple Watch से Apple को ऐक्टिविटी, वर्कआउट और सेहत संबंधी जानकारी भेजता है। इसमें सेहत और ऐक्टिविटी संबंधी सेंसर (जैसे Apple Watch पर फ़ोटोप्लेथिस्मोग्राफ़ी (PPG) सेंसर से प्राप्त डेटा) का अविश्लेषित और विश्लेषित डेटा शामिल हो सकता है। आपका डेटा किसी दूसरे उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जाएगा और इसमें निजी डेटा शामिल नहीं होता है।

जानकारी जो हम एकत्रित करते हैं

“सेहत और ऐक्टिविटी बेहतर बनाएँ” के भाग के रूप में Apple जो जानकारी एकत्रित कर सकता है, जिसमें आपके द्वारा सेहत ऐप में दर्ज किया गया कुछ डेटा (जैसे आयु, लिंग, लंबाई, वज़न और ह्वीलचेयर मोड स्थिति), आपकी Apple Watch, iPhone, iPad और Apple Vision Pro पर सेहत और फ़िटनेस ऐप में दिखाया गया डेटा और AirPods के साथ उपयोग किए जाने वाले सेहत और फ़िटनेस से संबंधित ऐप का डेटा और उनसे एकत्रित किया गया कुछ डेटा शामिल है। उदाहरण के लिए, शेयर की गई जानकारी में इससे संबंधित जानकारी शामिल हो सकती है :

हृदय की सेहत

  • आपका ECG ऐप उपयोग, जैसे ECG रिकॉर्डिंग की संख्या, परिणाम और कोई भी संबंधित लक्षण
  • हृदय गति, जैसे अनियमित गति सूचनाएँ, सूचनाओं की फ़्रीक्वेंसी और प्रकार, हृदय गति माप की संख्या और प्रकार, कुछ एट्रियल फ़िब्रिलेशन मानों का प्रतिशत, कई डेटा प्रकार और प्रासंगिक जीवन कारकों के साथ आपके इंटरऐक्शन और अनिर्णायक मापों की संख्या तथा संभावित कारण
  • हृदय संबंधी माप और विज़ुअलाइज़ेशन
  • “रक्तचाप लॉग” फ़ीचर से संबंधित आपका उपयोग, जैसे कि आपने रक्तचाप रीडिंग लॉग की है या नहीं, आपके लॉग रीडिंग के बीच की अवधि, लॉग की गई रक्तचाप रीडिंग की कुल संख्या और आपकी लॉग की गई रक्तचाप रीडिंग, “उच्च रक्तचाप सूचना” फ़ीचर के आपके उपयोग से कैसे संबंधित हैं, इससे संबंधित जानकारी
  • “उच्च रक्तचाप सूचना” फ़ीचर का आपका उपयोग, जैसे प्राप्त उच्च रक्तचाप सूचनाओं की संख्या और प्राप्त उच्च रक्तचाप सूचनाओं के बीच की अवधि

रक्त ऑक्सीजन

  • रक्त ऑक्सीजन ऐप का आपका उपयोग, जैसे कि सफल मापों के परिणाम, लिए गए मापों की विशिष्ट संख्या और मापों की निश्चित गुणवत्ता

मानसिक आरोग्य

  • मानसिक आरोग्य फ़ीचर का आपका उपयोग, जैसे कि फ़ीचर के साथ आपका इंटरऐक्शन, आपने क्लीनिकल मूल्यांकन कब और कैसे पूरा किया या नहीं किया, आपकी मनःस्थिति लॉगिंग की फ़्रीक्वेंसी और सक्षम सूचनाओं की फ़्रीक्वेंसी और प्रकार तथा सूचनाओं के साथ आपके इंटरऐक्शन
  • माइंडफ़ुलनेस ऐप का आपका उपयोग, जैसे कि माइंडफ़ुलनेस सत्र प्रकार, यह जानकारी कि हृदय गति की गणना की गई थी या नहीं और “माइंडफ़ुलनेस आपकी साँस का पैटर्न” सत्र के दौरान एकत्रित श्वसन माप डेटा जिसमें आपकी औसत श्वसन दर, सत्र की लंबाई और कुछ सत्र एरर डेटा शामिल है

साइकल ट्रैकिंग

  • माहवारी साइकल, गर्भावस्था और संबंधित हार्मोनल कारकों से जुड़े लक्षणों और प्रभावों में गर्भनिरोधक दवाओं का उपयोग, लंबे समय तक मासिक स्राव का पता चलना, अनियमित या कम माहवारी साइकल, लगातार स्पॉटिंग, ऑव्यूलेशन अनुमान, मासिक धर्म एवं प्रजनन अवधि (फ़र्टाइल विंडो) का पूर्वानुमान और घर पर किए गए ऑव्यूलेशन परीक्षण के परिणाम शामिल हैं
  • गर्भावस्था फ़ीचर के आपके इस्तेमाल और उसके साथ आपकी संलग्नता से जुड़ी जानकारी, जिसमें आपकी वर्तमान गर्भावस्था की स्थिति, आपकी गर्भावस्था से संबंधित कुछ गणना की गई तिथियाँ (जैसे कि आपने गर्भावस्था आरंभ तिथि और प्रसव तिथि सेट की है या नहीं), जेस्टेशनल उम्र और आपने अपनी गर्भावस्था को अपनी मेडिकल ID से जोड़ा है या नहीं शामिल है

दवाइयाँ

  • दवाइयाँ फ़ीचर का आपका उपयोग, जैसे कि क्या आपने कोई दवा लॉग की, दवा लॉग करने के लिए किस तरीक़े का उपयोग किया, दवा शेड्यूल बनाना, दवा शेड्यूल का प्रकार, दवा शेड्यूल से संबंधित की गई क्रियाएँ और दवा सेटिंग और सूचनाओं के साथ आपके इंटरऐक्शन और उनका उपयोग

नींद

  • Apple Watch पर नींद ऐप और सेहत ऐप में नींद ऐप का आपका उपयोग, जैसे कि सोते समय श्वसन दर मान, नींद का शेड्यूल और वे रिकॉर्ड किए गए सोने के समय से कैसे अलग होते हैं, गति डेटा और अन्य डिवाइस उपयोग डेटा जो सोने के समय को निर्धारित और अनुमान लगाने के लिए उपयोग किया जाता है, नींद के चरणों से संबंधित जानकारी और स्लीप स्कोर के साथ, आपके उपयोग और इंटरऐक्शन से संबंधित जानकारी, जैसे आपको मिला स्कोर और नींद के सत्र के दौरान जागने की संख्या
  • स्लीप ऐप्निया सूचना फ़ीचर का आपका उपयोग और इंटरऐक्शन, जिसमें आपकी साँस में रुकावट का मान, नींद सत्र के आरंभ का समय और अवधि, आपकी साँस में रुकावट की फ़्रीक्वेंसी, नींद सत्र के दौरान सबसे लंबी साँस की रुकावट की जानकारी शामिल है

सुनने की क्षमता

  • श्रवण क्षमता से जुड़ा ऑडियो डेटा, जैसे हेडफ़ोन ऑडियो स्तर, परिवेशी ध्वनि एक्सपोज़र स्तर और ध्वनि को कम करने संबंधी डेटा
  • हियरिंग टेस्ट और AirPods Pro पर मौजूद हियरिंग एड फ़ीचर से जुड़ी जानकारी, जैसे आपने कोई हियरिंग टेस्ट पूरा किया है या नहीं, हियरिंग टेस्ट की अवधि, आपने हियरिंग टेस्ट कब करवाया था, पूरे किए गए ऑडियोग्राम की संख्या और ऑडियोग्राम वर्गीकरण और आपके आस-पास के परिवेश से संबंधित जानकारी

ऐक्टिविटी और मोशन

  • ऐक्टिविटी और गति डेटा, जैसे स्टैंड घंटा, एक्सरसाइज़ मिनट, चढ़ी गई सीढ़ियाँ, ऊँचाई और गहराई, मूव रिंग पूरा करने का प्रतिशत, शारीरिक ऐक्टिविटी स्तर, वर्कआउट डेटा (जैसे कि प्रकार, मोड, सोर्स, अवधि, भले ही आपने वर्कआउट के लिए ऑडियो चुना हो और आपके द्वारा शेयर किए गए वर्कआउट से संबंधित जानकारी और ऐक्टिविटी शेयरिंग में किसी दोस्त की ऐक्टिविटी से संबंधित सूचनाओं के साथ आपके इंटरऐक्शन से संबंधित कुछ ख़ास सीमित जानकारी), मोबिलिटी संबंधी जानकारी, ऐक्सेलेरोमीटर, जाइरोस्कोप, आपके द्वारा ली गई सामान्य दिशा और दबाव डेटा
  • आपका Apple Fitness+ फ़ीचर और वर्कआउट उपयोग

सेहत शेयरिंग

  • सेहत शेयरिंग फ़ीचर का आपका उपयोग, जो आपके सेहत संबंधी डेटा को आपके परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करने में सक्षम बनाता है, जैसे शेयर किए गए रिश्तों की संख्या, शेयर किए गए सेहत से जुड़े विषयों की संख्या, शेयर किए गए सेहत संबंधी विषयों में संशोधन, जनरेट और शेयर किए गए सेहत संबंधी ट्रेंड की जानकारी और सेहत शेयरिंग सूचनाओं के साथ आपका इंटरऐक्शन
  • “अपने डॉक्टर के साथ शेयर करें” फ़ीचर का आपका उपयोग, जैसे उपयोग की फ़्रीक्वेंसी; शेयर किए गए स्वास्थ्य विषयों की न्यूनतम, अधिकतम और औसत संख्या; और स्वास्थ्यकर्मी प्रोवाइडर की संख्यात्मक श्रेणी जिनके साथ आप सेहत डेटा शेयर कर रहे हैं

मेडिकल ID और सुरक्षा

  • मेडिकल ID का आपका उपयोग, जैसे भरे गए फ़ील्ड और फ़ीचर के साथ आपके इंटरऐक्शन की जानकारी
  • Apple Watch पर “गिरने की पहचान” फ़ीचर का आपका उपयोग और उसके साथ आपकी सहभागिता, जैसे कि गिरने की संख्या और गिरने तथा उससे हुए असर से जुड़ी अन्य जानकारी

Siri और सेहत ऐप

  • आपके सेहत ऐप डेटा के ऐक्सेस के लिए Siri के आपके उपयोग से संबंधित जानकारी, जैसे आपने किस प्रकार का सेहत ऐप डेटा पूछा और आपने किस प्रकार का अनुरोध किया, जिसमें यह भी शामिल है कि आपने सेहत ऐप में जानकारी रिकॉर्ड करने का अनुरोध किया था या जानकारी माँगी थी या नहीं

अन्य

  • कलाई के तापमान माप, जैसे ऐग्रीगेटेड तापमान माप और अन्य तापमान आधारित जानकारी जिसमें कलाई के तापमान के माप डेटा से ली गई जानकारी शामिल है
  • कलाई की स्थिति और ओरिएंटेशन
  • विज़न प्रिस्क्रिप्शन और संबंधित फ़ील्ड
  • आप कब और कैसे कुछ सत्यापन योग्य सेहत रिकॉर्ड डेटा को सेहत ऐप में इंपोर्ट करते हैं, साथ ही सेहत ऐप में प्रदर्शित संबंधित डेटा, जैसे VO₂ max
  • Apple Watch पर वाइटल ऐप के आपके उपयोग और उसके साथ आपके इंटरऐक्शन और सेहत ऐप में वाइटल ऐप से संबंधित जानकारी, जैसे सीमा के बाहर पाए गए सेहत मेट्रिक की संख्या, प्राप्त सूचनाओं की संख्या और वाइटल का समर्थन करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ख़ास सेहत फ़ीचर के आपके द्वारा उपयोग से जुड़ी जानकारी
  • “दिन की रोशनी में बिताया गया समय” फ़ीचर के आपके उपयोग से जुड़ी जानकारी, जैसे दिन की रोशनी में आपके द्वारा बिताया गया अनुमानित समय और उपस्थित परिवेशी प्रकाश मानों के एग्रीगेट आँकड़े
  • अन्य तृतीय पक्ष के फ़िटनेस ऐप्स या डिवाइस इंस्टॉल किए गए हैं, इस्तेमाल में या कनेक्टेड हैं या नहीं और कैसे इंस्टॉल किए गए, इस्तेमाल में या कनेक्टेड हैं, ख़ास Apple सेहत और फ़िटनेस फ़ीचर या तृतीय पक्ष के ऐप्स (जैसे, HealthKit API); में इस्तेमाल होने वाले ऐलगोरिद्म के साथ आपकी संलग्नता, आपका नज़दीकी स्थान; सेहत ऐप और फ़िटनेस ऐप; के साथ आपके इंटरऐक्शन और आप कितने समय से Apple Watch; का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके द्वारा ऐक्टिविटी और सेहत संबंधी ऐप्स, सूचनाओं, सेटिंग और फ़ीचर का सक्षमीकरण और उनमें आपकी संलग्नता कैसी है

उपरोक्त सभी डेटा को ऐसे रूप में ऐग्रीगेट या अन्यथा संयोजित किया जा सकता है जिससे आपकी व्यक्तिगत रूप से पहचान नहीं होती है और Apple को भेजने से पहले आपके iPhone, iPad, Apple Vision Pro, AirPods और Apple Watch पर उसका विश्लेषण किया जाता है।

“सेहत और ऐक्टिविटी बेहतर बनाएँ” डेटा का उपयोग और प्रकटीकरण

Apple “सेहत और ऐक्टिविटी बेहतर बनाएँ” के अंतर्गत एकत्रित किए गए डेटा का उपयोग सेहत, ऐक्टिविटी और फ़िटनेस फ़ीचर की प्रभावशीलता विकसित करने, बेहतर बनाने और उसे समझने के लिए कर सकता है। “सेहत और ऐक्टिविटी बेहतर बनाएँ” डेटा का उपयोग Apple द्वारा विशेष ऐक्टिविटी और सेहत संबंधित फ़ीचर के लिए ट्रेंड और अनुमानित मेट्रिक्स की पहचान करने के लिए किया जा सकता है। “सेहत और ऐक्टिविटी बेहतर बनाएँ” के अंतर्गत एकत्रित किए गए सेहत ऐप डेटा का उपयोग सेहत ऐप के फ़ीचर को संचालित करने वाले मॉडल डेवलप करने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए भी किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, ऐग्रीगेट सेहत ऐप खोज क्वेरी का उपयोग वीडियो सेहत ऐप खोज मॉडल को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। आपका डेटा किसी दूसरे उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जाएगा और इसमें निजी डेटा शामिल नहीं होता है।

सीमित परिस्थितियों में, ऐग्रीगट किया गया डेटा Apple द्वारा आवश्यकता पड़ने पर सेहत और चिकित्सा के उचित नियामक प्राधिकारियों के साथ नियामक सबमिशन में सहायता देने के लिए शेयर किया जा सकता है। शेयर किए गए डेटा में कोई भी व्यक्ति-स्तर का डेटा या ऐसा डेटा जिससे आपकी पहचान होती हो, शामिल नहीं किया जाएगा।

“सेहत और ऐक्टिविटी बेहतर बनाएँ” सक्षम करके आप Apple व उसके सहयोगियों और अभिकर्ताओं द्वारा ऊपर किए गए वर्णनानुसार इस जानकारी का संचार, संग्रह, रखरखाव, प्रोसेस और उपयोग करने के लिए सहमत होते हैं और अनुमति देते हैं। Apple इस जानकारी को भरोसेमंद तृतीय पक्ष सर्विस प्रोवाइडर के पास संग्रहित कर सकती है।

Apple द्वारा संग्रहित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

2025-12-12