-
“स्थान सेवा” और गोपनीयता
-
“स्थान सेवा” को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।
-
स्थान सेवा की मदद से Apple और तृतीय पक्ष के ऐप्स व वेबसाइटें आपके iPhone या Apple Watch के वर्तमान स्थान के आधार पर जानकारी इकट्ठा करती हैं और इसे उपयोग में लाती हैं, ताकि तरह-तरह की स्थान-आधारित सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। उदाहरण के लिए, कोई ऐप आपके स्थान डेटा और स्थान सर्च क्वेरी का उपयोग कर आस-पास की कॉफ़ी शॉप या थिएटरों का पता लगाने में आपकी सहायता कर सकता है या आपका डिवाइस आपके वर्तमान स्थान के आधार पर ऑटोमैटिकली अपना समय क्षेत्र सेट कर सकता है।
ऐसे फ़ीचर का उपयोग करने के लिए आपको अपने iPhone पर स्थान सेवा को सक्षम करना होगा और प्रत्येक ऐप या वेबसाइट को स्थान सेवा से स्थान डेटा प्राप्त हो, इससे पहले उन्हें अनुमति देनी होगी। ऐप्स आपके स्थान डेटा तक सीमित ऐक्सेस (केवल तब जब आप ऐप या अनुमानित स्थान का उपयोग कर रहे हों) या पूरा ऐक्सेस (तब भी, जब आप ऐप या सटीक स्थान का उपयोग न कर रहे हों) का अनुरोध कर सकते हैं।
हालाँकि, सुरक्षा के लिए आपके iPhone की स्थान जानकारी आपातकालीन कॉल किए जाने पर इस्तेमाल की जा सकती है ताकि प्रतिक्रिया प्रयासों में सहायता की जा सके, चाहे आप स्थान सेवा सक्षम करें या नहीं।
आपके डिवाइस के स्थान का पता लगाने के लिए स्थान सेवा द्वारा क्राउड सोर्स्ड वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट और मोबाइल टावर स्थानों के साथ GPS और Bluetooth (जहाँ वे उपलब्ध हों) सहित डिवाइस सेंसर का उपयोग किया जाता है।
आपकी Apple Watch आपके पेयर्ड iPhone के लोकेशन का उपयोग कर सकती है यदि वह आस-पास है।
स्थान सेवा को सक्षम करने से इस तरह की स्थान आधारित सेवाएँ भी सक्षम हो जाएँगी :
- राउटिंग और ट्रैफ़िक : आपके मार्ग में होने पर (उदाहरण के लिए आप पैदल चल रहे हैं या गाड़ी चला रहे हैं), आपका iPhone समय-समय पर Apple को अज्ञात और एंक्रिप्टेड रूप से GPS डेटा, यात्रा गति और दिशानिर्देश और बैरोमीटर दबाव जानकारी भेजेगा जिसका उपयोग क्राउड सोर्स्ड सड़क यातायात, सड़क, पैदल जाने का रास्ता और वातावरणीय सुधार डेटाबेस संवर्धित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, जब आप किसी रोचक स्थान (जैसे कि, कोई व्यवसाय या पार्क) के नज़दीक कोई ऐप खोलते हैं, तो iPhone अनाम और एंक्रिप्टेड रूप में Apple को स्थान डेटा भेजेगा जिसे Apple एग्रीगेट कर सकता है और उसका उपयोग यूज़र को यह बताने के लिए कर सकता है कि रोचक स्थान खुला है या नहीं और वहाँ कितनी भीड़ है।
- महत्वपूर्ण स्थान और मार्ग : यह जानने के लिए कि कौन सी जगहें और मार्ग आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, आपका iPhone और अन्य डिवाइस जिनमें आपने अपने Apple खाते से iCloud में साइन इन किया है, उन जगहों का ट्रैक रखेंगे जहाँ आप हाल ही में गए थे, आप वहाँ कितनी बार और कब गए थे और यह जानकारी भी रखेंगे कि आपने वहाँ पहुँचने के लिए कौन से मार्ग चुने थे। आपके महत्वपूर्ण स्थान और मार्ग एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का इस्तेमाल करके आपके डिवाइस के बीच सिंक किए जाते हैं और Apple द्वारा इन्हें पढ़ा नहीं जा सकता है। इनका इस्तेमाल आपको वैयक्तिकृत सेवाएँ देने के लिए किया जाता है जैसे तस्वीर ऐप में बेहतर यादें बनाना और आपको अपनी विज़िट की गई जगहें और अपने पसंदीदा मार्ग और पूर्वानुमानित मंज़िलें (जहाँ उपलब्ध हैं) शेयर करने में सक्षम करना ताकि पूर्वानुमानित मार्ग सुझावों जैसे फ़ीचर का समर्थन किया जा सके।
- स्थान सटीकता बेहतर करें : आपका iPhone समय-समय पर आस-पास के वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट और मोबाइल टावर (जहाँ डिवाइस से समर्थित हो) के जियो-टैग किए हुए स्थान अज्ञात और एंक्रिप्टेड रूप में Apple को भेजेगा ताकि वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट और मोबाइल टावर स्थानों के इस क्राउड सोर्स डेटाबेस की ऑग्मेंटिंग करने में उनका उपयोग किया जा सके।
- सुझाव और खोज : अधिक उपयोगी सुझाव प्रदान करने के लिए आपके iPhone का स्थान Apple को भेजा जाएगा। यदि आप स्थान आधारित सुझावों के लिए स्थान सेवा को बंद कर देते हैं, तो आपका सटीक स्थान Apple को नहीं भेजा जाएगा। उपयुक्त खोज सुझाव और समाचार प्रदान करने के लिए Apple आपके इंटरनेट कनेक्शन के IP पते का उपयोग भौगोलिक क्षेत्र से मिलान कर नज़दीकी स्थान की जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकता है।
- अलर्ट और शॉर्टकट ऑटोमेशन : आपका iPhone और Apple Watch आपके स्थान का उपयोग आपको भौगोलिक रूप से उपयोगी अलर्ट, जैसे कि आपके निश्चित स्थान पर पहुँचने पर किसी को कॉल करने या आपके वर्तमान स्थान के आधार पर अगले अपॉइंटमेंट के लिए निकलने के लिए रिमाइंडर या ऐप या शॉर्टकट के लिए अनुशंसा प्रदान करने के लिए करेगा।
- मेरा स्थान शेयर करें : आप अपना वर्तमान स्थान अस्थायी या लगातार रूप से कुछ ऐप्स, जैसे संदेश और Find My में से अन्य लोगों के साथ शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं।
- घर ऐक्सेसरी : आपका iPhone आपके स्थान का उपयोग आपके किसी विशिष्ट स्थान पर पहुँचने या वहाँ से निकलने पर ऐक्सेसरी को नियंत्रित करने के लिए करेगा, जैसे आपके घर पहुँचने पर लाइट चालू करना या घर पहुँचने से पहले थर्मोस्टेट को आपके पसंदीदा तापमान पर सेट करना।
- सिस्टम कस्टमाइज़ेशन : आपका iPhone आपके वर्तमान स्थान का उपयोग करते हुए सिस्टम का प्रकटन, व्यवहार और सेटिंग कस्टमाइज़ करेगा, उदाहरण के लिए, घर पर ऑप्टिमाइज़्ड बैटरी चार्जिंग को सक्षम करना। यह कस्टमाइज़ेशन डेटा आपके डिवाइस पर ही रहता है।
- Apple Pay मर्चेंट पहचान : आपका iPhone फ़िज़िकल Apple Card का उपयोग करने पर सटीक मर्चेंट नाम प्रदान करने में मदद करने के लिए आपके वर्तमान स्थान का उपयोग करेगा।
- आपातकालीन कॉल और SOS: जब आपातकालीन सेवाओं में पहले से प्रदान किए गए स्थान के अतिरिक्त दूसरे स्थान को आपातकालीन कॉल किया जाता है, तो आपका iPhone या Apple Watch उन्नत आपातकालीन डेटा सेवा के माध्यम से पूरक डेटा उपलब्ध कराएगा। इसमें पते की जानकारी शामिल हो सकती है यदि आपका वर्तमान स्थान आपके व्यक्तिगत संपर्क कार्ड (मेरा कार्ड) में दिए गए घर या ऑफ़िस के पते के निकट है। यदि आपने संदेश ऐप अनइंस्टॉल नहीं किया है, तो आपातकालीन SOS को शुरू करने से आपके आपातकालीन संपर्कों को भी कॉल के अंत में स्थान की जानकारी भेजी जाएगी।
Apple द्वारा एकत्रित क्राउड सोर्स्ड स्थान डेटा में व्यक्तिगत रूप से आपकी पहचान नहीं की जाती है।
आप अपनी “विज़िट की गई जगहें” और अपने “पसंदीदा मार्ग और पूर्वानुमानित मंज़िलें” को किसी ऐप (यदि उपलब्ध है) के साथ शेयर करना चुन सकते हैं। यदि आप अपनी “विज़िट की गई जगहें” शेयर करना चुनते हैं, तो ऐप से आपके द्वारा हाल में घूमी गई जगहों जैसे रेस्तराँ या पार्क की जानकारी शेयर की जाएगी। आपके द्वारा अपनी “विज़िट की गई जगहें” शेयर करना शुरू करने के बाद केवल आपके द्वारा घूमी गई जगहों का डेटा ऐप के साथ शेयर किया जाएगा। यदि आप अपने पसंदीदा मार्ग और पूर्वानुमानित मंज़िलें शेयर करना चुनते हैं, तो आपके द्वारा अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों और आपके द्वारा संभावित रूप से विज़िट की जाने वाली मंज़िलों के बारे में जानकारी ऐप के साथ शेयर की जाएगी। आपको “महत्वपूर्ण स्थान और मार्ग” को सक्षम करना चाहिए और ऐप को अपने वर्तमान स्थान का ऐक्सेस देना चाहिए ताकि आपकी “विज़िट की गई जगहें” और आपके “पसंदीदा मार्ग और पूर्वानुमानित मंज़िलें” ऐप के साथ शेयर की जा सकें।
अपने डिवाइस के लिए स्थान सेवा सक्षम करके आप Apple और उसके पार्टनर और लाइसेंसी के द्वारा अपने स्थान डेटा और स्थान खोज क्वेरी के संचारण, संग्रह, रखरखाव, प्रोसेसिंग और उपयोग की सहमति देते हैं, ताकि स्थान आधारित और रोड ट्रैफ़िक आधारित उत्पाद और सेवाएँ प्रदान की जा सकें और बेहतर बनाई जा सकें।
आप स्थान सेवा को किसी भी समय अक्षम कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा पर जाएँ और या तो वैश्विक स्थान सेवा स्विच को बंद करने के लिए टैप करें या स्थान उपयोग करने वाले प्रत्येक ऐप या फ़ीचर के लिए उसके स्थान स्विच को “कभी नहीं” पर सेट करके बंद करें। आप ऐप की स्थान सेटिंग में जाकर अपनी “विज़िट की गई जगहें” और अपने “पसंदीदा मार्ग और पूर्वानुमानित मंज़िलें” की ऐप के साथ शेयरिंग बंद करना चुन सकते हैं। सभी वेबसाइट के लिए स्थान सेवा अक्षम करने के लिए “Safari वेबसाइटें” की स्थान सेवा सेटिंग को “कभी नहीं” पर सेट करें। आप सिस्टम सेवा पर टैप करके फिर प्रत्येक स्थान-आधारित सिस्टम सेवा के स्विच को बंद करने के लिए टैप करके, अपनी स्थान-आधारित सिस्टम सेवाओं को अक्षम भी कर सकते हैं। आपके संभावित स्थान का पता लगाने के लिए ऐप्स या वेबसाइट आपके इंटरनेट कनेक्शन के IP पते जैसी अन्य जानकारी का अभी भी उपयोग कर सकती हैं, चाहे स्थान सेवा स्विच की स्थिति जो भी हो।
यदि आप ऐप्स या वेबसाइट को स्थान सेवा से स्थान डेटा का उपयोग करने की अनुमति देते हैं, तो आपको उनकी शर्तों व गोपनीयता नीति और व्यवहारों का पालन करना होता है। वे आपके स्थान और अन्य जानकारी का कैसे उपयोग करते हैं, यह समझने के लिए आपको ऐसे ऐप्स और वेबसाइटों की शर्तों, गोपनीयता नीतियों और व्यवहारों का अध्ययन करना चाहिए।
Apple द्वारा संग्रहित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।
2025-12-12