Apple आमंत्रण और गोपनीयता

Apple आमंत्रण iCloud+ सब्सक्राइबर को पार्टी आमंत्रण बनाने, RSVP प्रबंधित करने और अपने Apple आमंत्रण के लिए शेयर किए गए ऐल्बम और शेयर किए गए प्लेलिस्ट बनाने की सुविधा देता है। Apple आपके इवेंट और आमंत्रित व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्रोसेस करता है, जैसे कि इवेंट का नाम, स्थान और मेहमानों के RSVP का विवरण ताकि मेहमानों को इवेंट के ब्योरे भेजे और दिखाए जा सकें।
 

Apple आमंत्रण आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


Privacy Icon

  • Apple आमंत्रण आपको अहम मौक़े पर पार्टी के लिए आमंत्रण तैयार करने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • आपके पास नियंत्रण रहता है कि आमंत्रित व्यक्ति को क्या दिखाई देगा और इवेंट में शामिल होने के लिए आपकी सहमति की आवश्यकता रखी जा सकती है।
  • Apple के पास इवेंट और आमंत्रित व्यक्तियों की जानकारी का ऐक्सेस रहता है ताकि आमंत्रित मेहमानों को इवेंट का विवरण भेज और दिखा सकें।

Apple आमंत्रण आपको विशिष्ट पार्टी आमंत्रण बनाने की सुविधा प्रदान करता है और यह सुविधा सभी iCloud+ सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध है। हर किसी को किसी भी इवेंट में आमंत्रित किया जा सकता है और इसके लिए ज़रूरी नहीं है कि उनके पास iCloud+ सब्सक्रिप्शन या फिर कोई Apple डिवाइस हो ही।

इवेंट बनाना

इवेंट बनाने के दौरान आपके पास सामान्य या कस्टम इवेंट बैकग्राउंड का इस्तेमाल करने, तिथि और समय जोड़ने, जगह के ब्योरे डालने और इवेंट के विवरण जोड़ने का विकल्प होता है। आप तय कर सकते हैं कि क्या मेहमानों को केवल इवेंट कवर ही दिखाना है जिन्होंने आपके इवेंट को इवेंट सेटिंग्ज़ में शामिल होने की सहमति दी है। मेहमानों के लिए शेयर किए गए ऐल्बम और शेयर किए गए प्लेलिस्ट शुरू करने का भी आपके पास विकल्प रहता है जिनमें वे शामिल हो सकें और योगदान दे सकें। शेयर किए गए ऐल्बम और शेयर किए गए प्लेलिस्ट में केवल वही मेहमान शामिल हो सकते हैं और देख सकते हैं जिन्होंने आपके इवेंट में शामिल होने की सहमति दी है और जिनके पास कोई Apple खाता हो और शेयर किए गए प्लेलिस्ट के लिए Apple Music सब्सक्रिप्शन हो।

आमंत्रण और RSVP

आप इवेंट का लिंक शेयर करके मेहमानों को आमंत्रित कर ^[सकते हैं](inflect: true)। जिसके पास भी वह लिंक होगा वह इवेंट के ब्योरे ऐक्सेस कर सकेगा और इवेंट में शामिल हो सकेगा। आप मेहमानों को व्यक्तिगत आमंत्रण भी भेज ^[सकते हैं](inflect: true)। जब आप व्यक्तिगत आमंत्रण ^[भेजते हैं](inflect: true), तो हर आमंत्रित व्यक्ति को एक लिंक मिलेगा जिसका केवल एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। मेहमानों को आमंत्रित करते समय आपके पास “मेहमानों के लिए स्वीकृति आवश्यक” सक्षम करने की क्षमता भी होती है। इसे सक्षम किए जाने पर जगह, इवेंट के ब्योरे और दूसरे मेहमानों के नाम और जवाब जैसी जानकारियाँ किसी आमंत्रित व्यक्ति को तब तक दिखाई नहीं देंगी जब तक आप इवेंट में शामिल होने के उनके अनुरोध को स्वीकृति न दे दें।

अगर आपको कोई आमंत्रण मिलता है, तो अपने नाम और तस्वीर को आप मेहमानों की सूची पर कैसे प्रदर्शित करना चाहते हैं, उसे संपादित करने की आपके पास सुविधा होती है। आपकी संपर्क जानकारी दूसरे मेहमानों को दिखाई नहीं देती है। अगर आप किसी इवेंट में शामिल होने की सहमति देते हैं, तो आपके पास यह सुविधा होती है कि आप जब चाहें तब उस इवेंट से निकल सकें। एक बार शामिल होने पर, इवेंट Apple आमंत्रण ऐप में बना रहता है और आपके Apple खाते से संबद्ध रहता है जब तक आप इवेंट से निकल न जाएँ या मेजबान ने इवेंट को डिलीट न कर दिया हो। अगर आपके पास Apple खाता नहीं है, तो Apple उन Apple आमंत्रण को संबद्ध नहीं करता है जिनमें आप शामिल होते हैं।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं को पूरा करने के लिए हम सामान्य रूप से आपके व्यक्तिगत डेटा को Apple के साथ आपके संपर्कों की कार्य कुशलता के लिए करते हैं। जहाँ सहमति उचित क़ानूनी आधार होती है, वहाँ हम लागू क़ानूनों के आधार पर तय करते हैं।

जहाँ लागू स्थानीय क़ानून मौजूद है, वहाँ हम अपने या तीसरे पक्ष के विधिक हितों को देखकर व्यक्तिगत डेटा को प्रोसेस करते हैं :

  • आपके और अन्य लोगों के लिए Apple आमंत्रण ऐप को बेहतर बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करें
  • धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

उपयोग किए जाने वाले डेटा में शामिल हैं :

  • इवेंट जानकारी, जैसे कि इवेंट का नाम, तिथि और समय और इवेंट का ब्योरा (अगर दिया गया है)
  • आमंत्रित व्यक्तियों की जानकारी, जैसे कि आमंत्रित मेहमानों के नाम और RSVP स्टेटस
  • Apple आमंत्रण ऐप का आपके द्वारा किया गया उपयोग, जैसे कि बनाने गए इवेंट की संख्या और RSVP की संख्या
  • आपके डिवाइस का विवरण, जैसे कि डिवाइस का मॉडल और ब्राउज़र नाम

िटेंशन

Apple द्वारा व्यक्तिगत डेटा केवल तब तक रिटेन किया जाता है जब तक इस नोटिस और Apple की गोपनीयता नीति में बताए उद्देश्यों सहित उसके एकत्र किए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होता है या जब तक रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी होता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रिटेन करना आवश्यक है या नहीं, और अगर रिटेंशन आवश्यक होता है, तो क़ानूनी रूप से ज़रूरी सबसे छोटी अवधि तक व्यक्तिगत डेटा रिटेन करते हैं।

कोई इवेंट किसी भी समय रद्द या डिलीट किया जा सकता है। जब कोई इवेंट रद्द किया जाता है, तो यह Apple आमंत्रण ऐप में बना रहता है ताकि दोबारा इसे किसी दूसरी तिथि पर ऐक्टिवेट किया जा सके जब आपको ज़रूरत हो। अगर आप इवेंट डिलीट कर देते हैं, तो Apple उस इवेंट की कोई जानकारी रिटेन नहीं करता है। अगर आप किसी इवेंट से निकल जाते हैं, तो Apple के पास उस इवेंट से आपकी संबद्धता की कोई जानकारी नहीं रहती है।

Apple द्वारा संग्रहित जानकारी को हर समय Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 31 मार्च 2025