शॉर्टकट शेयरिंग और गोपनीयता

शॉर्टकट ऐप को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


गैलरी के बाहर से मिलने वाले शॉर्टकट की आपको समीक्षा करना चाहिए

अन्य लोगों के द्वारा वेब से डाउनलोड किए गए या आपके साथ शेयर किए गए शॉर्टकट की समीक्षा हो सकता है कि Apple की ओर से न की जाए और उन शॉर्टकट के कॉन्टेंट या फ़ंक्शनैलिटी पर Apple का नियंत्रण न हो और उसके लिए उसका कोई उत्तरदायित्व न हो। आपको वेब से डाउनलोड किए गए या आपके साथ शेयर किए गए उन सभी शॉर्टकट की अतिरिक्त सावधानी से समीक्षा करने के बाद पुष्टि करनी चाहिए कि वे आपकी अपेक्षा के अनुसार काम कर रहे हैं।

आप नियंत्रित करते हैं कि कौन-से शॉर्टकट आपका व्यक्तिगत डेटा ऐक्सेस करते हैं, जैसे आपका स्थान (सटीक या अनुमानित), संपर्क, सेहत डेटा, भुगतान जानकारी या आपके दस्तावेज़ों के कॉन्टेंट। शॉर्टकट द्वारा जिस डेटा को ऐक्सेस किया जा सकता है आप शॉर्टकट के विवरण खंड में उस डेटा की समीक्षा कर सकते हैं और उसे नियंत्रित कर सकते हैं।

आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्टकट Apple को भेजे जाएँगे

यदि आप कोई शॉर्टकट बनाते हैं और शेयर करते हैं, तो आपका शेयर किया गया शॉर्टकट अपने में एम्बेड किए गए कॉन्टेंट के साथ, आपके निर्देशानुसार शेयरिंग को सक्षम करने के लिए Apple को भेजा जाएगा। शॉर्टकट और उनके कॉन्टेंट उन सभी के लिए उपलब्ध होंगे जिन्हें शेयर किए गए वेब लिंक का ऐक्सेस मिला है और जो उसके बाद आपसे शेयर किए गए शॉर्टकट और उनमें एम्बेड किए गए सभी कॉन्टेंट की कॉपी को कॉपी कर सकते हैं, सहेज, संशोधित और फिर से वितरित कर सकते हैं। आपको ऐसे शॉर्टकट नहीं बनाने और शेयर करने चाहिए जिनमें ऐसे कॉन्टेंट शामिल होते हैं जिन पर आपके आवश्यक अधिकार नहीं होते हैं या ऐसे शॉर्टकट होते हैं जो किसी और के अधिकारों या क़ानून का उल्लंघन करते हैं। Apple आपके द्वारा शेयर किए जाने वाले किसी भी शॉर्टकट की समीक्षा करने के लिए बाध्य नहीं है, हालाँकि Apple आपके द्वारा शेयर किए जाने वाले किसी भी शॉर्टकट की समीक्षा कर सकता है, उसे अक्षम कर सकता है या उसे हटा सकता है।

Apple शेयर किए गए शॉर्टकट से जुड़ी ऐग्रीगेट की गई जानकारी जैसे कि शेयर किए गए शॉर्टकट की संख्या भी इस प्रकार से एकत्र करता है जिससे शॉर्टकट को बेहतर करने के लिए आपकी व्यक्तिगत रूप से पहचान नहीं होती है।

आपके पास शॉर्टकट ऐप सेटिंग में शॉर्टकट शेयरिंग को सक्षम करने का विकल्प है।

शॉर्टकट iCloud का उपयोग करते हुए आपके डिवाइस में सिंक होते हैं। यदि आप शॉर्टकट को सिंक नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर सेटिंग > [आपका नाम] > iCloud > iCloud पर सहेजा गया > सभी देखें पर जाकर और शॉर्टकट बंद करने के लिए टैप करके या सेटिंग > ऐप्स > शॉर्टकट पर जाकर और iCloud सिंक बंद करने के लिए टैप करके यह फ़ीचर अक्षम कर सकते हैं। Mac पर, सिस्टम सेटिंग > [आपका नाम] > iCloud > iCloud पर सहेजा गया > सभी देखें पर जाएँ और शॉर्टकट अचयनित करें या शॉर्टकट ऐप में, सेटिंग पर जाएँ और iCloud सिंक अचयनित करें।

Apple द्वारा व्यक्तिगत डेटा केवल तब तक रिटेन किया जाता है जब तक उसके संग्रह के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होता है और ऐसा Apple की गोपनीयता नीति या क़ानूनी बाध्यता के अनुसार किया जाता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रखना आवश्यक है और अगर रिटेंशन आवश्यक है, तो क़ानूनन अनुमति प्राप्त सबसे कम अवधि के लिए व्यक्तिगत डेटा रिटेन करने का काम करते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

2025-12-12