-
कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें और गोपनीयता
-
“कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” आपको अपने संगठन द्वारा प्रदान किए गए प्रबंधित Apple खाते से ऐप्स और वेबसाइट में साइन इन करने की अनुमति देता है।
-
“कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” को आपके संगठन ने सक्षम किया है
यदि आपका स्कूल या कंपनी (“संगठन”) “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” सक्षम करते हैं, तो आप अपने संगठन द्वारा अनुमति प्राप्त तृतीय पक्ष ऐप्स (ऐप क्लिप सहित) और वेबसाइट में साइन इन करने के लिए अपने प्रबंधित Apple खाते का उपयोग कर सकते हैं। जब आप पहली बार किसी अनुमति प्राप्त ऐप या वेबसाइट में साइन इन करते हैं, तो Apple द्वारा तृतीय पक्ष ऐप या वेबसाइट डेवलपर को आपका नाम, ईमेल पता (यदि आपके संगठन ने प्रदान किया है) और विशिष्ट यूज़र आइडेंटिफ़ायर प्रदान किए जाते हैं जो प्रत्येक डेवलपर के लिए विशिष्ट होते हैं। डेवलपर इस जानकारी का उपयोग आपको प्रमाणित करने, उनके इंटरफ़ेस के भीतर आपका नाम प्रदर्शित करने और उचित अनुमतियाँ और ऐक्सेस असाइन करने के लिए करते हैं। वेबसाइट डेवलपर को वह जानकारी भी प्राप्त होगी जो आपके ब्राउज़र द्वारा सामान्य वेब फ़ंक्शन के लिए उपयोग की जाती है।
डेवलपर उनके ऐप्स या वेबसाइट पर मौजूदा खातों के लिए “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” की अनुमति आपके संगठन को दे सकते हैं। यदि डेवलपर इसे सक्षम करने का विकल्प चुनता है, तो आप अपने पहले से मौजूद खाते में साइन इन करने के लिए “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” का उपयोग कर सकते हैं।
धोखाधड़ी रोकने और सुरक्षा कारणों से नए ऐप में पहली बार “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” का उपयोग करने पर Apple द्वारा डेवलपर को यह भरोसा दिलाने के लिए एक सरल बाइनरी स्कोर प्रदान किया जाएगा कि आप वास्तविक व्यक्ति हैं। यह स्कोर आपकी हालिया Apple खाता ऐक्टिविटी के साथ-साथ आपके डिवाइस और डिवाइस के उपयोग के पैटर्न की जानकारी से निकाली जाती है। ना तो Apple और ना ही डेवलपर को कोई ऐसी विशिष्ट जानकारी प्राप्त होती है कि आप अपने डिवाइस का उपयोग किस तरह करते हैं।
“कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” का उपयोग
Apple जानता है कि कब आपका संगठन किसी ऐप या वेबसाइट के लिए “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” को सक्षम करता है ताकि हम साइन-इन के सेटअप में सहायता कर सकें। जब आप अपने iPhone या Apple Vision Pro पर किसी ऐप में “Apple से साइन इन करें” का इस्तेमाल करते हैं, तो Apple इसकी हिस्ट्री देखता या रखता नहीं है कि आपने किन ऐप्स में साइन इन किया है या आप "Apple से साइन इन करें" का इस्तेमाल कब करते हैं — यह जानकारी आपके डिवाइस पर रहती है। जब आप Safari पर “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करते हैं, तो Apple ऐसी कोई भी जानकारी या हिस्ट्री नहीं रखता है कि आपने किन ऐप्स में साइन इन किया या आपने कब “Apple से साइन इन करें” का उपयोग किया, यह जानकारी आपके डिवाइस पर बनी रहती है।
यदि आप अनुमति-प्राप्त ऐप या वेबसाइट में साइन इन करने के लिए “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” का उपयोग करते हैं, तो डेवलपर आपको साइन-इन के बाद अतिरिक्त व्यक्तिगत डेटा के लिए पूछ सकते हैं। कोई भी व्यक्तिगत डेटा जिसे आप किसी डेवलपर को प्रदान करना चुनते हैं, उनकी गोपनीयता नीति के अधीन होता है।
“कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” को प्रबंधित करना
अपने iOS या visionOS डिवाइस पर कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें प्रबंधित करने के लिए सेटिंग > [आपका नाम] > Apple से साइन इन करें पर जाएँ। अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग > [आपका नाम] > Apple से साइन इन करें पर जाएँ या account.apple.com पर जाकर साइन-इन और सुरक्षा सेक्शन पर जाएँ, फिर “Apple से साइन इन करें” पर जाएँ। यहाँ आपको “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करने वाले ऐप्स की सूची मिल सकती है, उनकी गोपनीयता नीति की समीक्षा करें और “Apple से साइन इन करें” अक्षम करें। यदि आप किसी ऐप के लिए “Apple से साइन इन करें” को अक्षम करने का विकल्प चुनते हैं, तो उस ऐप के लिए साइन इन सेटअप करने के दौरान डेवलपर के साथ शेयर की गई जानकारी और कोई अन्य जानकारी जिससे डेवलपर “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” के दौरान जुड़ा हो, उससे डेवलपर की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार किया जाएगा।
अधिक जानकारी
Apple “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” की सुरक्षा मज़बूत प्रमाणन के साथ करता है जिसमें Touch ID, Face ID, Optic ID और मज़बूत पासकोड के विकल्प शामिल हैं।
Apple को “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” के बारे में अनाम और ऐग्रीगेटेड जानकारी प्राप्त हो सकती है, जिसमें “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” के उपयोग संबंधी ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा शामिल हो सकता है। Apple द्वारा अपने उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने और धोखाधड़ी रोकने और सुरक्षा के उद्देश्यों के लिए इस जानकारी का उपयोग किया जा सकता है। Apple द्वारा हमें प्राप्त होने वाले “Apple से साइन इन करें” के अनाम या ऐग्रीगेटेड डेटा से पहचान प्राप्त करने की कोशिश नहीं की जाएगी।
“कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” के प्रावधान के संबंध में Apple द्वारा इकट्ठी की गई जानकारी को Apple द्वारा आपके संगठन की ओर से Apple School Manager अनुबंध के अनुसार प्रोसेस किया जाएगा, जो school.apple.com पर मौजूद है (यदि आपका संगठन एक स्कूल है), या Apple Business Manager अनुबंध के अनुसार प्रोसेस किया जाएगा, जो business.apple.com पर मौजूद है (यदि आपका संगठन एक कंपनी है)।
यदि आपका इस बात को लेकर कोई प्रश्न है कि “कार्यस्थल और स्कूल पर Apple से साइन इन करें” के संबंध में आपकी व्यक्तिगत डेटा कैसे प्रोसेस होती है, तो अपने संगठन के IT व्यवस्थापक से संपर्क करें।
प्रकाशित तिथि: 15 सितंबर 2025