-
Touch ID और गोपनीयता
-
Touch ID आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन की गई है।
-
Touch ID के माध्यम से आप अपना डिवाइस अनलॉक करने और Apple Pay, App Store और Apple Books से ख़रीदारी करने के लिए अपने फ़िंगरप्रिंट का उपयोग कर सकते हैं।
Touch ID का उपयोग आपके iPhone, iPad या Mac को अनलॉक करने के लिए किया जा सकता है। Touch ID सेंसर का उपयोग करके, Touch ID यह निर्धारित करती है कि फ़िंगरप्रिंट नामांकित फ़िंगरप्रिंट से मेल खाता है या नहीं। Touch ID के अन्य उपयोग में शामिल हैं — Apple Pay से भुगतान करना, App Store में ख़रीदारी करना और ऐप्स में प्रमाणन।
आपकी फ़िंगरप्रिंट के गणितीय निरूपण सहित Touch ID डेटा एंक्रिप्टेड है और Secure Enclave के भीतर सुरक्षित है। Touch ID आपके फ़िंगरप्रिंट की कोई भी इमेज संग्रहित नहीं करता है और इसके बजाय केवल गणितीय प्रतिनिधित्व पर निर्भर करता है। किसी व्यक्ति के लिए संग्रहित किए गए इस डेटा से आपकी वास्तविक फ़िंगरप्रिंट इमेज को रिवर्स इंजीनियर करना संभव नहीं है। Touch ID मिलान सटीकता में सुधार करने के लिए समय-समय पर नामांकित फ़िंगरप्रिंट के गणितीय प्रतिनिधित्व को अपडेट करेगा। Touch ID इस डेटा को तब अपडेट भी करेगा जब इसे क़रीबी साम्य का पता चलता है लेकिन इसके बाद डिवाइस को अनलॉक करने के लिए पासकोड दर्ज किया जाता है।
Touch ID डेटा आपके डिवाइस के साथ ही रहता है और iCloud या कहीं और इसका बैकअप कभी भी नहीं लिया जाता है।
Touch ID पर आपका नियंत्रण है
यदि आप Touch ID में नामांकन करते हैं, तो आप इसे नियंत्रित कर सकते हैं कि कैसे इसका उपयोग किया जाए या आप इसे किसी भी समय अक्षम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप Touch ID का उपयोग अपने iPhone या iPad को अनलॉक करने के लिए नहीं करना चाहते हैं, तो सेटिंग > Touch ID और पासकोड पर जाएँ, अपना पासकोड दर्ज करें, फिर “iPhone अनलॉक” या “iPad अनलॉक” बंद करने के लिए टैप करें। Mac पर, सिस्टम सेटिंग > Touch ID और पासवर्ड पर जाएँ, फिर “अपना Mac अनलॉक करने के लिए Touch ID का उपयोग करें” बंद करने के लिए क्लिक करें।
iPhone या iPad पर Touch ID अक्षम करने के लिए, सेटिंग > Touch ID और पासकोड पर जाएँ, अपना पासकोड दर्ज करें, फिर फ़िंगरप्रिंट सेक्शन के अधीन संग्रहित किए गए हर फ़िंगरप्रिंट पर टैप करें और संग्रहित किए गए हर फ़िंगरप्रिंट के लिए “फ़िंगरप्रिंट डिलीट करें” पर टैप करें। Mac पर, सिस्टम सेटिंग > Touch ID और पासवर्ड पर जाएँ, फिर उस फ़िंगरप्रिंट पर क्लिक करें, जिसे आप हटाना चाहते हैं और संकेत दिए जाने पर डिलीट करने की पुष्टि करें। ऐसा करने से आपके डिवाइस से नामांकित फ़िंगरप्रिंट के गणितीय निरूपण सहित Touch ID डेटा डिलीट हो जाएगा। यदि आप Find My के उपयोग से या सभी कॉन्टेंट और सेटिंग मिटा कर अपने डिवाइस का डेटा मिटाना या रीसेट करना चाहते हैं, तो सारा Touch ID डेटा डिलीट हो जाएगा।
Touch ID और ऐप्स
समर्थित ऐप्स में आप Touch ID को प्रमाणन के लिए सक्षम कर सकते हैं। ऐप्स को केवल प्रमाणन सफल होने की स्थिति में सूचित किया जाता है। ऐप्स नामांकित चेहरे से संबद्ध Touch ID डेटा ऐक्सेस नहीं कर सकते हैं।
2025-12-12