-
Apple Vision Pro ऐप और गोपनीयता
-
Apple Vision Pro ऐप आपके Apple खाते की जानकारी का उपयोग App Store जैसे ऐप्स से कॉन्टेंट प्रदर्शित करने, आपके Apple Vision Pro के बारे में जानकारी दिखाने और आपको सूचनाएँ भेजने के लिए करता है। आपकी प्रिस्क्रिप्शन जानकारी को एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का उपयोग करके सिंक किया जाता है।
Apple Vision Pro ऐप आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है, साथ ही यह आपको यह चुनने में सक्षम बनाता है कि आप क्या शेयर करते हैं।

-
- Apple Vision Pro ऐप आपके Apple खाते से संबद्ध आइडेंटिफ़ायर का उपयोग App Store जैसे ऐप्स में उपलब्ध कॉन्टेंट का प्रीव्यू देखने और आपके Apple Vision Pro के बारे में जानकारी प्रदर्शित करने और आपको सूचनाएँ भेजने के लिए करता है।
- जब आप Apple Vision Pro ऐप का उपयोग करते हैं, तो आप स्पेशियल गैलरी, Apple TV और App Store सहित अन्य ऐप्स के कॉन्टेंट के साथ जुड़ सकते हैं। आपका डेटा उनकी सेवा-विशिष्ट गोपनीयता सूचनाओं के अधीन एकत्रित किया जाएगा।
- आपकी प्रिस्क्रिप्शन जानकारी को एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का उपयोग करके सिंक किया जाता है।
Apple Vision Pro ऐप को आपकी जानकारी की सुरक्षा और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जब हम कोई डेटा एकत्रित करते हैं, तो हमारा मानना है कि आपको यह पता होना महत्वपूर्ण है कि हम क्या एकत्रित कर रहे हैं और हमें इसकी ज़रूरत क्यों है।
Apple Vision Pro ऐप का उपयोग करना
Apple Vision Pro ऐप आपको अपने Apple Vision Pro डिवाइस के बारे में नए कॉन्टेंट और जानकारी एक ही स्थान पर ऐक्सेस करने की अनुमति देता है। जब आप Apple Vision Pro ऐप का उपयोग करते हैं, तो Apple ऐप में कॉन्टेंट प्रदर्शित करने के लिए आपके Apple खाते से जुड़े एक आइडेंटिफ़ायर का उपयोग करता है, जैसे कि स्पेशियल गैलरी, App Store और Apple TV जैसे Apple ऐप में उपलब्ध कॉन्टेंट का प्रीव्यू। इसके अतिरिक्त, यदि आप Apple Vision Pro ऐप में प्रदर्शित कॉन्टेंट के साथ जुड़ते हैं जो अन्य Apple ऐप में उपलब्ध है, तो आप उन ऐप्स के अंदर की कॉन्टेंट देख पाएँगे और आपका डेटा उनके ऐप-विशिष्ट गोपनीयता सूचना के अधीन एकत्रित किया जाएगा।
Apple Vision Pro ऐप आपके Apple Vision Pro के बारे में जानकारी दिखाने के लिए आपके Apple खाते से जुड़े एक आइडेंटिफ़ायर का भी उपयोग करता है, जैसे डिवाइस का सीरियल नंबर या उसे नवीनतम अपडेट मिला है या नहीं।
Apple Vision Pro ऐप आपके ZEISS Optical Inserts के लिए आपके प्रिस्क्रिप्शन की जानकारी ऐप में दिखाता है। आपके प्रिस्क्रिप्शन की जानकारी एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का उपयोग करके सिंक की जाती है, इसलिए Apple इसे ऐक्सेस नहीं कर सकता है।
Apple को भेजी जाने वाली जानकारी को Apple तृतीय पक्ष के भरोसेमंद सर्विस प्रोवाइडर के साथ प्रोसेस और संग्रहित कर सकता है।
आपसे संवाद करना
हम आपको सूचनाएँ भेजने के लिए डिवाइस आइडेंटिफ़ायर का उपयोग करते हैं। अपने iOS डिवाइस पर अपनी सूचना प्राथमिकताओं को अपडेट करने के लिए सेटिंग > सूचनाएँ > Apple Vision Pro ऐप पर जाएँ।
रिटेंशन
Apple द्वारा व्यक्तिगत डेटा केवल तब तक रिटेन किया जाता है जब तक Apple की गोपनीयता नीति या हमारी सेवा विशिष्ट गोपनीयता नोटिस में बताए उद्देश्यों सहित उसके संग्रह के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होता है या जब तक रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी होता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रखना आवश्यक है और अगर रिटेंशन आवश्यक है, तो क़ानूनन अनुमति प्राप्त सबसे कम अवधि के लिए व्यक्तिगत डेटा रिटेन करने का काम करते हैं। यदि अपने Apple Vision Pro ऐप उपयोग से जुड़ा आपका कोई सवाल है या आप हमारे डेटा सुरक्षा अधिकारी से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप हमसे www.apple.com/legal/privacy/contact पर संपर्क कर सकते हैं।
व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार
Apple Vision Pro ऐप में हम आपके व्यक्तिगत डेटा को आम तौर पर Apple के साथ आपके अनुबंध के निष्पादन के लिए प्रोसेस करते हैं जैसा कि सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का अनुपालन करने के लिए आवश्यक होता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।
जहाँ लागू स्थानीय क़ानून प्रदान करता है, हम अपने वैध हितों या किसी तृतीय-पक्ष के उद्देश्यों के लिए आवश्यक रूप से व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करते हैं ताकि आपको Apple Vision Pro ऐप और अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में संचार भेज सकें जो आपकी रुचि के हो सकते हैं।
Apple द्वारा संग्रहित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे https://www.apple.com/in/privacy/ पर देखा जा सकता है
2025-12-12