मौसम और गोपनीयता

आपका स्थान, जिसे आपकी पहचान से नहीं जोड़ा जाता है, प्रासंगिक मौसम पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए Apple को भेजा जाएगा। अगर आप गंभीर मौसम की सूचनाओं को सक्षम करते हैं, तो Apple इन सूचनाओं के देश या क्षेत्र को आपके Apple खाते से संबद्ध कर सकता है।
 

मौसम को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है।


Privacy Icon

  • यदि आप मौसम ऐप को आपका स्थान ऐक्सेस करने की अनुमति देते हैं, तो प्रासंगिक मौसम पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए आपका स्थान Apple को भेजा जाएगा। आपका स्थान आपकी पहचान से नहीं जोड़ा जाता है।
  • यदि आप ऐसे स्थान के पूर्वानुमान के लिए अनुरोध करते हैं जिसे आप फ़ॉलो करते हैं, तो वह जानकारी Apple को भेजी जाएगी ताकि उस स्थान के लिए पूर्वानुमान प्रदान किया जाए। यह आपकी पहचान से संबद्ध नहीं है।
  • यदि आप गंभीर मौसम की सूचनाओं को सक्षम करते हैं, तो Apple ऐसी सूचनाओं के क्षेत्र को आपके Apple खाते से संबद्ध कर सकता है।

आपकी जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा Apple में हम सभी की प्राथमिकता है। हम केवल उस डेटा को संग्रहित करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं, जिसकी हमें आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यकता होती है। जब हम डेटा संग्रहित करते हैं, तो हम यह मानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हम क्या संग्रहित कर रहे हैं और हमें उसकी आवश्यकता क्यों है ताकि आप अपने विकल्प तय कर सकें। Apple के हर उत्पाद और सेवा की तरह मौसम को भी इन्हीं सिद्धांतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

मौसम ऐप को समझने और बेहतर बनाने के लिए दिन में ऐप को पहली बार कब लॉन्च किया जाता है इसके बारे में Apple सीमित जानकारी एकत्र करता है। यह जानकारी आपकी पहचान से जोड़ी नहीं जाती है।

यदि आप मौसम ऐप को आपका स्थान ऐक्सेस करने की अनुमति देते हैं, तो प्रासंगिक मौसम पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए आपका स्थान Apple को भेजा जाएगा। यदि आप ऐसे स्थान के पूर्वानुमान के लिए अनुरोध करते हैं जिसे आप फ़ॉलो करते हैं, तो वह जानकारी Apple को भेजी जाएगी ताकि उस स्थान के लिए पूर्वानुमान प्रदान किया जाए। इसके अलावा, ऐप में इन स्थानों को लेबल करने के लिए मौसम ऐप आपके घर और कार्यस्थल (जहाँ कहीं उपलब्ध हो) के स्थानों का ऐक्सेस करेगा। आप अपने घर और कार्यस्थल के पते अपडेट करने के लिए संपर्क ऐप में मेरा कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी भी समय इन लेबल को बंद भी कर सकते हैं। अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर, सेटिंग > ऐप्स > मौसम में जाएँ, फिर घर और कार्यस्थल को टैप करके बंद करें। Mac पर, मौसम > सेटिंग > सामान्य पर जाएँ और घर और कार्यस्थल अचयनित करें। पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए Apple द्वारा इकट्ठी की जाने वाली जानकारी आपकी पहचान से संबद्ध नहीं की जाती है।

अगर आप जहाँ उपलब्ध हो वहाँ गंभीर मौसम की सूचनाओं को सक्षम करने का विकल्प चुनते हैं, तो मौसम ऐसे प्रत्येक स्थान को एक क्षेत्र से संबद्ध करता है जहाँ आपने ऐसी सूचनाओं को सक्षम किया है। क्षेत्र एक देश हो सकता है या कुछ देशों के लिए (जैसे कि संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा) क्षेत्र कम-से-कम 5,00,000 निवासियों वाला एक इलाक़ा हो सकता है। ऐसे क्षेत्रों की सूची जिनके लिए आपने ऐसी सूचनाओं को सक्षम किया है, वह Apple को भेजी जाएगी और उसे आपके Apple खाते से संबद्ध किया जा सकता है। Apple क्षेत्रों की सूची का उपयोग इस फ़ीचर को सक्षम करने और आपके डिवाइस पर सूचनाओं को डिलीवर करने के लिए करता है। आपको प्रासंगिक सूचनाएँ डिलीवर करने के लिए मौसम आपके डिवाइस पर ऐसे विशिष्ट स्थानों के आधार पर क्षेत्रीय सूचनाओं को फ़िल्टर करता है जिनके लिए आपने गंभीर मौसम की सूचनाओं को सक्षम किया है।

आप अपने संभावित यात्रा गंतव्यों के लिए, जहाँ उपलब्ध हो, ख़राब मौसम की सूचनाएँ सक्षम करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। यदि महत्वपूर्ण स्थान और मार्ग सक्षम है, तो आपका डिवाइस निकट भविष्य में आप कहाँ यात्रा करेंगे, इसका पूर्वानुमान लगाने के लिए ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का उपयोग कर सकता है। यदि मौसम ऐप के लिए आपकी स्थान अनुमति “हमेशा” पर सेट है और मौसम ऐप सेटिंग में सुझाए गए स्थानों के लिए गंभीर मौसम सूचनाएँ सक्षम हैं, तो मौसम ऐप आपको प्रासंगिक गंभीर मौसम सूचनाएँ देने के लिए उन पूर्वानुमानित यात्रा मंज़िलों को ऐक्सेस कर सकता है और उनका उपयोग कर सकता है। आपके वर्तमान स्थानों के लिए गंभीर मौसम सूचनाओं की तरह, Apple आपके संभावित यात्रा मंज़िलों के क्षेत्र को आपके Apple खाते से संबद्ध कर सकता है।

आप अपने iOS और iPadOS डिवाइस पर अधिक > सूचनाएँ पर टैप करके अपने वर्तमान और अनुमानित स्थानों के लिए गंभीर मौसम सूचनाएँ सहित मौसम ऐप के लिए सूचनाएँ प्रबंधित कर सकते हैं। Mac पर, मौसम > सेटिंग > सूचनाएँ पर जाएँ।

इसके अतिरिक्त, अगर आप विजेट स्मार्ट स्टैक का उपयोग करते हैं और विजेट सुझाव सक्षम किया है, तो मौसम ऐप आपके संभावित यात्रा मंज़िलों के लिए एक मौसम विजेट प्रदान कर सकता है, जिसे आपकी होम स्क्रीन और “आज दृश्य” में प्रदर्शित किया जाएगा। ऐसा तब हो सकता है जब मौसम ऐप स्थान अनुमति “हमेशा” पर सेट हो और स्थान सेवा सेटिंग में महत्वपूर्ण स्थान और मार्ग सक्षम हो। आपका डिवाइस यह निर्धारित करता है कि आपको विजेट दिखाया जाए या नहीं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

2025-12-12