बच्चों के लिए पारिवारिक गोपनीयता प्रकटीकरण

Apple में सभी के लिए बच्चों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। हम पारदर्शिता में विश्वास करते हैं और माता-पिता को यह निर्धारित करने के लिए आवश्यक जानकारी देते हैं कि उनके बच्चे के लिए सबसे अच्छा क्या है। हम माता-पिता को ऐसे नियंत्रण देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं जो सहज और अनुकूलन योग्य हों। अपने बच्चे के लिए Apple खाता बनाकर, आप उन्हें अपने साथ और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ Family Sharing के फ़ीचर का आनंद लेने देते हैं। आपका बच्चा आपके और आपके परिवार के साथ म्यूज़िक, फ़िल्में, टीवी शो, किताबें, ऐप्लिकेशन, फ़ोटो, कैलेंडर, लोकेशन और अन्य कई चीज़ें शेयर कर पाएगा। किसी Apple खाताधारक के लिए उपलब्ध सभी सेवाओं और कंटेंट का उपयोग करते हुए, वे अपने मनमुताबिक बनाया गया Apple खाता अनुभव भी ले सकेंगे।

कृपया ध्यान दें: यह प्रकटीकरण किसी भी तृतीय पक्ष ऐप्स के डेटा एकत्रित करने के अभ्यासों पर लागू नहीं होता है। अपने बच्चे द्वारा ऐसी तृतीय पक्ष ऐप्स खरीदने या डाउनलोड करने से पहले, आपको उन ऐप्स की शर्तों, नीतियों, और प्रक्रियाओं की समीक्षा करके यह समझ लेना चाहिए कि वे आपके बच्चे से कौन-सा डेटा एकत्रित कर सकते हैं और ऐसे डेटा का उपयोग किस तरह किया जा सकता है।

आपके बच्चे का Apple खाता

आपके द्वारा अपने बच्चे के लिए बनाए गए Apple खाते से, वे Apple खाते का उपयोग करने वाली Apple सुविधाओं और सेवाओं का लाभ उठा पाएँगे। उदाहरण के लिए, आपका बच्चा ये सब करने में सक्षम होगा:

  • FaceTime वीडियो और वॉइस कॉल करना और रिसीव करना।
  • Camera, Photos, Messages, Mail, Schoolwork और अन्य Apple ऐप्स का उपयोग करके फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो संदेश और टेक्स्ट जैसे कंटेंट बनाना और शेयर करना।
  • iCloud पब्लिक और प्राइवेट शेयरिंग की मदद से, डॉक्यूमेंट और डेटा बनाना और दूसरों के साथ शेयर करना। चयनित सेटिंग के आधार पर, यदि प्रदान किया गया हो तो इसमें आपके बच्चे का नाम और संपर्क जानकारी शामिल हो सकती है।
  • Find My, Messages और Location Services का उपयोग करने वाले अन्य ऐप्स का उपयोग करके परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ उनकी सटीक लोकेशन शेयर करना। साथ ही समर्थित डिवाइस और एक्सेसरीज़ का पता लगाने के लिए Find My का उपयोग करना। यदि आप अपने बच्चे का Apple खाता बनाते समय या Apple Watch for Your Kids का उपयोग करके अपने बच्चे की Apple Watch सेट करते समय उसकी सटीक लोकेशन को अपने परिवार के साथ शेयर करते हैं, तो आपके बच्चे की सटीक लोकेशन को बाद में जोड़े गए किसी भी नए सदस्य सहित परिवार के सभी सदस्यों के साथ शेयर किया जाएगा। आपका बच्चा अपनी लोकेशन शेयरिंग सेटिंग बदल सकता है, जब तक कि यह Screen Time या Family Sharing में प्रतिबंधित न हो।
  • शेयर किए गए कैलेंडर को एक्सेस करें, जो आपको और आपके बच्चे को आपके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिछले और भविष्य के शेड्यूल किए गए इवेंट को शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • म्यूज़िक, फ़िल्में, टीवी शो, पॉडकास्ट, ऐप्स और इन-ऐप खरीदारियाँ, किताबें, Apple Arcade, Apple Music, Apple News+ और Apple TV सहित परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा खरीदे गए कंटेंट और सब्सक्रिप्शन को एक्सेस, स्ट्रीम और डाउनलोड करें।
  • Apple Music, App Store, Apple Books और Apple TV ऐप में खरीदारी करें और मुफ़्त कंटेंट डाउनलोड करें; इन-ऐप खरीदारी करना, और Apple Arcade, Apple News+, Apple TV और Apple Music को सब्सक्राइब करना, इन सभी पर आपकी सेट की हुई Ask to Buy सेटिंग लागू होंगी।
  • Apple Music और Apple TV ऐप में सुझाव प्राप्त करें।
  • अन्य म्यूज़िक सर्विस से म्यूज़िक और प्लेलिस्ट को Apple Music में ट्रांसफ़र करें।
  • Game Center और Apple Games ऐप का उपयोग करके गेम खेलें और अन्य उपयोगकर्ता के साथ इंटरैक्ट करें और अपने बच्चे के Game Center निकनेम, अवतार और दोस्तों सहित अन्य लोगों के साथ जानकारी साझा करें।
  • यदि आप Apple Pay सेवाएँ जैसे Transit और Apple Cash का उपयोग करके भुगतान करते हैं और प्राप्त करते हैं, तो आप Wallet ऐप में टिकट और बोर्डिंग पास जैसे पास रख सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते हैं।
  • स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, जैसे हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर या न्यूट्रीशन, और फ़िटनेस और ऐक्टिविटी डेटा को ट्रैक और साझा कर सकते हैं। यदि वे Apple Watch का उपयोग करते हैं, तो वे अपने वर्कआउट और ऐक्टिविटी डेटा को दूसरे Apple Watch उपयोगकर्ताओं के साथ Activity Sharing के ज़रिए शेयर करना चुन सकते हैं, जिसमें एक दिन में चले गए कदम और तय की गई दूरी जैसी जानकारियाँ भी शामिल हैं। यदि वे Health ऐप का उपयोग करते हैं, तो वे Health Sharing के ज़रिए अपने संपर्कों में दूसरे Health ऐप उपयोगकर्ताओं के साथ कुछ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शेयर करना शुरू कर सकते हैं, जिसमें उनके महत्वपूर्ण हेल्थ डेटा का एक सबसेट और आपके बच्चे की ओर से शेयर किए जाने वाले डेटा से संबंधित भविष्य के अपडेट शामिल हैं। आपका बच्चा अपने Contacts से किसी अन्य Health ऐप उपयोगकर्ता का नाम हट जाने के बाद भी उनके साथ शेयरिंग रिलेशन बनाए रख सकता है।
  • iCloud में फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, नोट्स, संपर्क, कैलेंडर, मेल, बैकअप और अन्य ऐप डेटा, जिसमें Apple Arcade गेम प्ले एक्टिविटी भी शामिल है, संग्रहीत करें और Apple Invites जैसी iCloud+ सुविधाओं का उपयोग करें।
  • समस्या निवारण, सहायता और सर्विस के लिए Apple सपोर्ट से संपर्क करें।
  • वेब से शॉर्टकट शेयर करें, प्राप्त करें या डाउनलोड करें।

माता-पिता के लिए नियंत्रण

Family Sharing आपको अपने चुने हुए कंटेंट को अपने परिवार के साथ बिना रुकावट शेयर करने की सुविधा देता है। हालाँकि, कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है जब आप कुछ खास तरह के कंटेंट या रिसोर्स के लिए अपने बच्चे का एक्सेस सीमित करना चाहें, जो परिवार के बाकी सदस्यों के लिए उपलब्ध है। आपके बच्चे की Apple खाता सेवाओं और सुविधाओं तक पहुँच को प्रबंधित करने में आपकी सहायता के लिए, हम अभिभावकों के लिए कुछ अलग नियंत्रण सेट प्रदान करते हैं। इनमें Screen Time, Restrictions और Family Sharing का Ask to Buy फ़ीचर शामिल है। Apple Cash जैसी Apple Pay सेवाओं का उपयोग करके फ़ंड खर्च करने और पाने से जुड़े नियंत्रण Wallet में उपलब्ध हैं।

Screen Time

यदि आपका बच्चा और आप iOS 12 या इसके बाद के संस्करण, iPadOS या macOS का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपने बच्चे के साइन इन किए हुए किसी भी iOS, iPadOS या macOS डिवाइस पर उनके उपयोग की सीमा तय करने के लिए Screen Time फ़ीचर का उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप App Limits के माध्यम से ऐप श्रेणियों के लिए दैनिक समय सीमा निर्धारित कर सकते हैं, और स्क्रीन समय की अनुमति न होने पर Downtime के माध्यम से विशिष्ट घंटे निर्धारित कर सकते हैं; कुछ सुविधाओं, ऐप्स या ऐप्स की श्रेणियों की एक्सेस सीमित कर सकते हैं; खरीदारी करने या कंटेंट डाउनलोड करने की सीमा निर्धारित करने के साथ-साथ फिल्मों, संगीत, पुस्तकों और अन्य कंटेंट के लिए आयु-आधारित सामग्री प्रतिबंध निर्धारित कर सकते हैं। हो सकता है कि visionOS पर App Limits और Downtime जैसे कुछ Screen Time प्रतिबंध उपलब्ध न हों और वे Apple Vision Pro में साइन इन किए गए चाइल्ड अकाउंट पर लागू नहीं होंगे, भले ही उनका उपयोग iOS, iPadOS, या macOS में उस चाइल्ड अकाउंट के लिए सीमाएँ सेट करने के लिए किया गया हो। ज़्यादा जानकारी के लिए, Apple Vision Pro पर Screen Time का उपयोग करें पर जाएँ।

यदि आप Apple Watch for Your Kids का उपयोग कर रहे हैं और आपने Schooltime को सक्षम किया है, तो आपके पास यह निर्धारित करने की क्षमता है कि आपके पारिवारिक सदस्यों द्वारा Apple Watch के कुछ फ़ीचर का उपयोग करना कब प्रतिबंधित रहेगा। यदि आपके परिवार के सदस्य द्वारा Schooltime के दौरान अपनी watch को अनलॉक किया जाता है, तो आप अपने iPhone पर Apple Watch ऐप में अनलॉक देख सकते हैं। यह जानकारी Apple को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रूप में भेजी जाती है, लेकिन Apple को अनलॉक के बारे में जानकारी प्रदान करने की अनुमति देने के लिए इसे पूरी तरह से आपके Apple खाते से जोड़ा जाएगा।

Restrictions

यदि आप या आपका बच्चा iOS 12 से पहले के संस्करण वाले किसी iOS का उपयोग कर रहे हैं, तो आप सेटिंग > सामान्य > Restrictions पर जाकर अपने बच्चे के उपयोग किए जाने वाले किसी भी iOS या iPadOS डिवाइस पर या Apple TV पर जाकर प्रतिबंध सेट कर सकते हैं। इन सेटिंग का उपयोग करके आप FaceTime, Camera और Safari जैसे फ़ीचर, मल्टीप्लेयर गेमिंग और कुछ सोशल मीडिया ऐप्स को सीमित कर सकते हैं और अपने बच्चे के लिए उचित कंटेंट को निर्दिष्ट भी कर सकते हैं। यह Apple डिवाइस पर आपके बच्चे की गतिविधि को मैनेज करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। आप सेटिंग में जाकर तृतीय पक्ष के डिवाइस पर Apple सेवाओं जैसे Apple TV ऐप और वेब पर कुछ कंटेंट के लिए प्रतिबंध भी सेट कर सकते हैं। ये प्रतिबंध और अभिभावकीय नियंत्रण हर उस डिवाइस पर सेट किए जाने चाहिए जिन्हें आपका बच्चा उपयोग करता है।

Family Sharing और Ask to Buy

Family Sharing की मदद से आप खरीदारियों, सब्सक्रिप्शन, आदि को परिवार के उन पाँच अन्य सदस्यों तक के साथ शेयर कर सकते हैं, जिन्हें आपने उनके Apple खाते के ज़रिए निर्दिष्ट किया है। Ask to Buy, Family Sharing का एक ऐसा फ़ीचर है, जिसकी मदद से आप App Store, iTunes Store या Apple Books पर इन-ऐप खरीदारियों और मुफ़्त डाउनलोड सहित अपने बच्चे के अनुरोध किए गए डाउनलोड और खरीदारियों की समीक्षा करके उन्हें स्वीकृत कर सकते हैं। किसी परिवार में जोड़े गए 13 वर्ष से कम आयु (या क्षेत्राधिकार के आधार पर समकक्ष न्यूनतम आयु) के किसी भी उपयोगकर्ता के लिए Ask to Buy डिफ़ॉल्ट रूप से चालू है। यदि आप अपने बच्चे के लिए Ask to Buy को बंद करना चुनते हैं, तो आपको App Store के ज़रिए या अन्यथा iTunes का उपयोग करके सिर्फ़ ईमेल की गई रसीद (खरीदारी के बाद 24 से 72 घंटे में भेजी गई) में या आपके क्रेडिट कार्ड बिल पर इन-ऐप खरीदारियों सहित खरीदारियों से संबंधित जानकारी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए, बच्चों की खरीदारी को Ask to Buy के ज़रिए स्वीकृत करें पर जाएँ।

ध्यान रखें कि हमारे Volume Purchase Plan के ज़रिए खरीदे गए, किसी रिडेम्प्शन कोड के ज़रिए फिर से डाउनलोड किए गए या डाउनलोड किए गए ऐप्स पर Ask to Buy से जुड़े प्रतिबंध शायद लागू न हों।

अपने बच्चे का Apple खाता बनाना

आपके बच्चे के लिए Apple खाता बनाने के लिए, हमें सबसे पहले बच्चों के लिए इस पारिवारिक गोपनीयता प्रकटीकरण ("प्रकटीकरण") के लिए आपकी सहमति प्राप्त करनी होगी। Apple की गोपनीयता नीति को भी यहाँ संदर्भ द्वारा शामिल किया गया है। यदि Apple की गोपनीयता नीति और इस प्रकटीकरण के बीच कोई टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो इस प्रकटीकरण की शर्तों को प्राथमिकता दी जाएगी।

बच्चों से डेटा एकत्र करने से संबंधित चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवेसी प्रोटेक्शन एक्ट (COPPA) और अन्य क्षेत्रों में लागू समान कानूनों का पालन करने के लिए, Apple आवश्यकतानुसार यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठा सकता है कि उपयोगकर्ता जो बच्चे का Apple खाता बनाने की अनुमति दे रहा है, वह उनका माता-पिता या कानूनी अभिभावक है। इस प्रकार, इन क्षेत्रों में, आपसे आपके वर्तमान iTunes, iCloud, या Apple Store भुगतान विधि को सत्यापित करने के लिए कहा जा सकता है। भुगतान विधि के आधार पर, यह आपके क्रेडिट कार्ड से सिक्योरिटी कोड या समान सत्यापन विधि का उपयोग करके किया जा सकता है। वैकल्पिक रूप से, आपके पास वॉलेट में अपने पहचान पत्र का उपयोग करके या अपने Apple खाते का उपयोग करके अपनी आयु को सत्यापित करने का विकल्प हो सकता है।

हम यह जानकारी इसलिए मांगते हैं ताकि हम पारिवारिक व्यवस्थापक या माता-पिता/अभिभावक के रूप में आपकी पहचान सत्यापित कर सकें और फिर आपके बच्चे से व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित करने के लिए आपकी सहमति ले सकें।

जब तक कोई COPPA अपवाद लागू नहीं होता, हम आपके सत्यापन योग्य अभिभावकीय सहमति के बिना जानबूझकर आपके बच्चे से कोई भी व्यक्तिगत जानकारी एकत्र, उपयोग या प्रकटीकरण नहीं करेंगे। एक बार जब आपने इस प्रकटीकरण और Apple की गोपनीयता नीति की समीक्षा कर ली और प्रमाणित अभिभावक सहमति प्रदान कर दी, तो आप अपने बच्चे के लिए Apple खाता बना पाएँगे। आपका बच्चा Apple खाते का उपयोग करने वाले Apple के सभी फ़ीचर और सेवाएँ एक्सेस करने के लिए अपने Apple खाते का उपयोग कर पाएगा, लेकिन इनमें आपकी ओर से Screen Time या Restrictions में प्रतिबंधित किए गए फ़ीचर और सेवाएँ शामिल नहीं होंगी। हालाँकि, आपके बच्चे का खाता आपके परिवार से तब तक नहीं हटाया जा सकता, जब तक कि उनका Apple खाता हटा न दिया जाए, वे 13 वर्ष के न हो जाएँ (या क्षेत्राधिकार के आधार पर समकक्ष न्यूनतम आयु), या आप उन्हें किसी अन्य परिवार में स्थानांतरित न कर दें। जब आपके बच्चे की आयु 13 वर्ष (या क्षेत्राधिकार के आधार पर समकक्ष न्यूनतम आयु) की हो जाएगी, तब उन्हें Family Sharing में भाग लिए बिना अपना खाता बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी।

जानकारी एकत्रित करना

आपके बच्चे के लिए Apple खाता बनाने की प्रक्रिया के भाग के रूप में, हम आपसे खाता बनाने हेतु ज़रूरी जानकारी देने के लिए कहेंगे जिसमें आपके बच्चे का पूरा नाम, जन्म की तारीख, ई-मेल पता, पासवर्ड, तीन सुरक्षा सवालों के जवाब, फ़ोन नंबर और निवास का देश शामिल हो सकता है। आपके बच्चे की जन्म की तारीख का उपयोग, योग्य सेवाएँ निर्धारित करने और अभिभावकीय नियंत्रणों का सुझाव देने के लिए किया जाएगा।

हम आपके बच्चे से दूसरी जानकारी भी एकत्रित कर सकते हैं, जो कुछ मामलों में COPPA के अंतर्गत व्यक्तिगत जानकारी के रूप में परिभाषित है। उदाहरण के लिए, जब आपका बच्चा अपने Apple खाते में साइन इन करता है, तो हम डिवाइस पहचानकर्ता, कुकीज़, IP पते और भौगोलिक स्थान तथा समय क्षेत्र जिसमें उनके Apple डिवाइस का उपयोग किया जाता है जैसी चीज़ें एकत्र कर सकते हैं, इसमें Find My जैसी सहायता सेवाओं के लिए सटीक स्थान भी शामिल है। हम अपनी वेबसाइटों, ऐप्स, उत्पादों और सेवाओं पर आपके बच्चे की ऐक्टिविटी और इंटरैक्शन के बारे में भी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं, जिनमें तृतीय-पक्ष डेवलपर्स की ओर से उपलब्ध कराया गया कंटेंट शामिल है। हमारी जानकारी एकत्र करने के बारे में अतिरिक्त विवरण Apple की गोपनीयता नीति में दिए गए हैं।

जानकारी का उपयोग

जैसा कि Apple की गोपनीयता नीति में निर्धारित है, Apple आपके बच्चे की जानकारी का उपयोग महत्वपूर्ण सूचनाएँ संप्रेषित करने, जानकारी, उत्पाद और सेवा संबंधी जानकारी और सूचनाएँ भेजने; सेवाएँ, समर्थन और सामग्री प्रदान करने; और हमारे उत्पादों, सामग्री और सेवाओं को सुधारने के लिए कर सकता है। उदाहरण के लिए, हम आपके बच्चे की आयु का उपयोग उनके गोपनीयता अधिकारों और अभिभावक नियंत्रणों के बारे में आयु-उपयुक्त जानकारी प्रदान करने के लिए कर सकते हैं और साथ ही हम आपके बच्चे की आयु और आपके द्वारा सेट किए गए किसी भी ऐप सामग्री प्रतिबंध का उपयोग हमारे ऐप्स में आयु-उपयुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए कर सकते हैं। यदि आप ऐप्स के लिए आयु सीमा सक्षम करते हैं, तो आपके बच्चे की जन्मतिथि का उपयोग उपयुक्त आयु सीमा निर्धारित करने के लिए किया जाएगा, जिसे डेवलपर्स के साथ साझा किया जाएगा, जो कि आपके द्वारा साझा करने के लिए सेट की गई अनुमतियों के अधीन होगा। हम ऑडिटिंग, डेटा विश्लेषण और अनुसंधान जैसे आंतरिक प्रयोजनों के लिए भी उनकी जानकारी का उपयोग कर सकते हैं।

हम किसी भी उद्देश्य के लिए गैर-व्यक्तिगत जानकारी (डेटा जो अपने आप में, आपके बच्चे की पहचान के साथ सीधे संबंध की अनुमति नहीं देता है) का उपयोग, स्थानांतरण और प्रकटीकरण कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, हम अपनी वेबसाइट, iCloud सेवाओं और iTunes Store पर ग्राहक गतिविधियों के बारे में जानकारी और हमारे अन्य उत्पादों और सेवाओं से जानकारी को एकत्रित और उपयोग कर सकते हैं, ताकि हम अपने ग्राहकों को अधिक उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकें और यह समझ सकें कि हमारी वेबसाइट, उत्पादों और सेवाओं के कौन से हिस्से सबसे अधिक रुचि रखते हैं। एकीकृत किए गए डेटा को गैर-व्यक्तिगत जानकारी माना जाता है।

पर्सनलाइज़ विज्ञापन सेटिंग बंद होती है और इसे बच्चे के Apple खाते के लिए सक्षम नहीं किया जा सकता। आपके बच्चे को ऐसे विज्ञापन प्राप्त नहीं होंगे, जिसमें बच्चे के Apple खाते से जुड़े डिवाइस पर Apple के विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म से उनके हितों के लिए लक्षित विज्ञापन और उन डिवाइस पर गैर-लक्षित (यानी, प्रासंगिक) विज्ञापन शामिल हैं। इसके अलावा, Allow Apps to Ask to Track सेटिंग बंद कर दी जाएगी और उसे चालू नहीं किया जा सकेगा। ऐप्स और विज्ञापनदाताओं को ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा प्रदान किए गए विज्ञापन पहचानकर्ता तक पहुँचने से प्रतिबंधित किया जाएगा और वे Apple के दिशानिर्देशों का अनुपालन करने के लिए भी ज़िम्मेदार हैं जो उन्हें लक्षित विज्ञापन या विज्ञापन माप में संलग्न होने या डेटा ब्रोकरों के साथ जानकारी शेयर करने से रोकते हैं।

जानकारी शेयर करना

अपने Apple खाते का उपयोग करके और आपके प्रतिबंधों के अधीन, आपका बच्चा उसके द्वारा उपयोग की जाने वाले Apple फ़ीचर और सेवाओं (जैसे कि ऊपर बताए गए हैं) के आधार पर दूसरों के साथ जानकारी साझा कर सकता है।

Family Sharing

Family Sharing के भाग के रूप में, आपके बच्चे की जानकारी जिसमें App Store, iTunes Store, Apple Books या Apple TV ऐप में उनकी पिछली और भविष्य की खरीदारियाँ शामिल हैं, आपके परिवार के सदस्यों के साथ शेयर की जा सकती हैं, यदि Purchase sharing चालू है। आपके सेट किए गए प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए, आपका बच्चा iCloud Photo Sharing, शेयर किए गए कैलेंडर और रिमाइंडर, Find My और लोकेशन शेयरिंग के जरिए भी आपके परिवार के सदस्यों के साथ अपनी जानकारी शेयर करना चुन सकता है। यदि आप, आपका बच्चा या आपके परिवार का कोई अन्य सदस्य किसी Apple डिवाइस जैसे कि Apple TV में साइन इन करता है, तो डिवाइस अन्य परिवार के सदस्यों को उनके Apple खाता नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो प्रदर्शित करके जोड़ने का सुझाव दे सकता है।

इसके अलावा, यदि आपका बच्चा किसी तृतीय पक्ष के स्वामित्व वाले डिवाइस (जैसे किसी दोस्त या स्कूल के iPad) से अपने Apple खाते में साइन इन करता है, तो जब तक कि आपके बच्चे का Apple खाता उस डिवाइस से साइन आउट न हो जाए तब तक आपके बच्चे की जानकारी, साथ ही आपके परिवार के अन्य सदस्यों की साझा जानकारी, डाउनलोड की जा सकती है और उस डिवाइस का उपयोग करने वाले अन्य लोगों को दिखाई दे सकती है।

भागीदार

कभी-कभी Apple, सेवाएँ या अन्य ऑफ़र उपलब्ध कराने के लिए तृतीय पक्षों के साथ भागीदारी कर सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने बच्चे के लिए Apple Cash खाता सक्षम करना चुनते हैं, तो उनकी जानकारी आपके द्वारा अनुरोधित सेवा प्रदान करने के लिए Apple के भागीदार बैंक, Green Dot Bank के साथ शेयर की जाएगी। आपके बच्चे की व्यक्तिगत जानकारी Apple द्वारा सिर्फ़ हमारे उत्पाद और सेवाएँ उपलब्ध कराने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए शेयर की जाएगी; उसे तृतीय पक्ष के मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए साझा नहीं किया जाएगा।

सेवा प्रदाता

Apple व्यक्तिगत जानकारी को उन कंपनियों के साथ साझा करता है जो सेवाएँ प्रदान करती हैं जैसे कि जानकारी संसाधित करना, ग्राहक ऑर्डर को पूरा करना, आपको या आपके बच्चे को उत्पादों की डिलीवरी करना, ग्राहक डेटा का प्रबंधन और संवर्धन करना, ग्राहक सेवा और सहायता प्रदान करना, हमारे उत्पादों और सेवाओं में आपके या आपके बच्चे की रुचि का आकलन करना और ग्राहक शोध या संतोषजनक सर्वेक्षण करना। ये कंपनियाँ आपके बच्चे की जानकारी की सुरक्षा करने के लिए बाध्य हैं और ये वहीं स्थित हो सकती हैं जहाँ Apple संचालित होता है।

अन्य

यह आवश्यक हो सकता है - उदाहरण के लिए, कानून, कानूनी प्रक्रिया, मुकदमेबाज़ी और आपके निवास देश के भीतर या बाहर सार्वजनिक और सरकारी अधिकारियों के अनुरोधों के कारण - Apple द्वारा आपकी या आपके बच्चे की व्यक्तिगत जानकारी का प्रकटीकरण करना। हम उस स्थिति में भी आपकी या आपके बच्चे की व्यक्तिगत जानकारी को प्रकट कर सकते हैं, यदि हम यह निर्धारित करते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून प्रवर्तन या सार्वजनिक महत्व के अन्य मुद्दों के लिए वह प्रकटीकरण करना आवश्यक या उपयुक्त है।

हम उस समय भी आपकी या आपके बच्चे की व्यक्तिगत जानकारी को प्रकट कर सकते हैं, जब हमें लगता है कि हमारे नियमों और शर्तों को लागू करने या हमारे संचालन या उपयोगकर्ताओं की रक्षा के लिए प्रकटीकरण करना ज़रूरी है। इसके अलावा, पुनर्गठन, विलय अथवा बिक्री की स्थिति में, हम एकत्र की गई अपनी कोई भी या सारी जानकारी संबंधित तृतीय पक्ष को स्थानांतरित कर सकते हैं।

एक्सेस करना, सुधार करना और डिलीट करना

अपने बच्चे की जानकारी के लिए गोपनीयता अधिकारों का उपयोग करने के लिए, privacy.apple.com पर Apple डेटा और गोपनीयता पृष्ठ पर जाएँ और उनके खाते में साइन इन करें। यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो हमसे यहाँ संपर्क करें:

apple.com/legal/privacy/contact

या नीचे दी गई संपर्क जानकारी का उपयोग करें:

Apple
One Apple Park Way
Cupertino, CA 95014
+1 408 996 1010

Apple द्वारा आपके बच्चे की जानकारी एकत्रित करने, उपयोग करने और प्रकट करने के लिए सहमति

सहमत पर क्लिक करके, आप Apple की गोपनीयता नीति और इस प्रकटीकरण में निर्धारित तरीके से, Apple द्वारा आपके बच्चे की जानकारी के संग्रह, उपयोग और प्रकटीकरण को सहमति देते हैं।

ध्यान दें: यह प्रकटीकरण किसी भी तृतीय पक्ष की डेटा संग्रहण प्रक्रियाओं पर लागू नहीं होता है। तृतीय पक्ष जिनमें परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा डाउनलोड किए गए और आपके बच्चे द्वारा Family Sharing के ज़रिए एक्सेस करने योग्य ऐप्स के डेवलपर शामिल हैं, जो आपके बच्चे की जानकारी एकत्रित, उपयोग या प्रकट कर सकते हैं, वे अलग से सत्यापित करने योग्य अभिभावकीय सहमति लेने के लिए ज़िम्मेदार हैं। हम आपको प्रोत्साहित करते हैं कि आप अपने बच्चे से कहें कि वे इस तरह के किसी भी तृतीय पक्ष को अपनी निजी जानकारी का एक्सेस देने से पहले आपको इस बारे में बताएँ।

ध्यान दें: Apple हमारे डिवाइस के लिए समय-समय पर अपडेट जारी करता रहता है। जब हम ऐसा करते हैं, तब ये अपडेट संबंधित डिवाइस पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएँगे, जिनमें वे डिवाइस भी शामिल हैं, जिन पर आपका बच्चा अपने Apple खाते का उपयोग कर सकता है। हमारी सुझाव देते हैं कि आप इस तरह के किसी भी डिवाइस पर अपडेट शुरू करें और लागू शर्तों, जैसे iOS, macOS और visionOS की शर्तों की समीक्षा करके उन्हें स्वीकार करें।

यदि आपके पास Apple की गोपनीयता नीति या इस प्रकटीकरण के बारे में कोई प्रश्न या चिंता है, तो कृपया हमसे apple.com/legal/privacy/contact पर संपर्क करें।