-
ChatGPT एक्सटेंशन और गोपनीयता
-
ChatGPT एक्सटेंशन इस प्रकार बनाया गया है कि चीज़ों पर आपका नियंत्रण रहे और आप तय कर सकें कि आपको क्या शेयर करना है और क्या नहीं।
-
आप समर्थित फ़ीचर जैसे Siri, लेखन टूल और विज़ुअल इंटेलिजेंस (जहाँ उपलब्ध हो) का इस्तेमाल करते समय ChatGPT एक्सटेंशन को सक्षम करना चुन सकते हैं। ChatGPT एक्सटेंशन से आपको सवालों के जवाब देने के साथ-साथ टेक्स्ट और इमेज कॉन्टेंट जनरेट करने में भी मदद मिल सकती है। आप नियंत्रित करते हैं कि ChatGPT का इस्तेमाल किस समय किया जाए। साथ ही, आपकी कोई भी जानकारी शेयर करने से पहले आपसे पूछा जाएगा।
आप खाते के बिना ChatGPT एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपके पास ChatGPT खाता है, तो आप इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपने खाते को कनेक्ट भी कर सकते हैं।
ChatGPT एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना
ChatGPT को कोई भी जानकारी भेजने से पहले आपको ChatGPT एक्सटेंशन सक्षम करना होगा। यह एक्सटेंशन डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होता है। इसे सक्षम करने से आपको Siri, लेखन टूल और विज़ुअल इंटेलीजेंस इत्यादि सहित समर्थित फ़ीचर में ChatGPT को अनुरोध भेजने की सुविधा मिलती है। आप अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर किसी भी समय सेटिंग > Apple Intelligence और Siri > ChatGPT पर जाकर और “ChatGPT का इस्तेमाल करें” बंद करने के लिए टैप करके ChatGPT एक्सटेंशन को अक्षम कर सकते हैं। Mac पर सिस्टम सेटिंग > Apple Intelligence और Siri > ChatGPT पर जाएँ और “ChatGPT का इस्तेमाल करें” बंद करने के लिए टैप करें।
जब आप Siri का इस्तेमाल ChatGPT एक्सटेंशन को ऐक्सेस करने के लिए करते हैं, तो आपके अनुरोध का विश्लेषण करके यह निर्धारित किया जाएगा कि क्या आप वाक़ई अनुरोध प्रोसेस करने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप स्पष्ट रूप से ChatGPT को कोई काम करने के लिए कहते हैं जैसे कि “ChatGPT को कविता लिखने के लिए कहें” बोलकर या टाइप करके, तो ये अनुरोध सीधे ChatGPT के पास भेजे जाएँगे।
यदि ChatGPT का इस्तेमाल करने का कोई स्पष्ट अनुरोध नहीं है, तो यह निर्धारित करने के लिए आपके अनुरोध का विश्लेषण किया जाएगा कि ChatGPT में उपयोगी परिणाम आ सकते हैं या नहीं। अगर ऐसा होता है, तो Siri द्वारा पूछा जाएगा कि क्या आप ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहते हैं। यदि आप चुनते हैं, तो Siri द्वारा आपका अनुरोध ChatGPT को भेजा जाएगा और उत्तर सीधे प्रस्तुत किया जाएगा। आप सेटिंग > Apple Intelligence और Siri > ChatGPT पर जाकर और “ChatGPT अनुरोधों की पुष्टि करें” बंद करने के लिए टैप करके यह पुष्टि करने के लिए Siri को अक्षम करना भी चुन सकते हैं कि Siri द्वारा ChatGPT को अनुरोध भेजना चाहिए या नहीं।
जब आप अन्य समर्थित फ़ीचर जैसे लेखन टूल या विज़ुअल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको यह चुनने का विकल्प दिया जाएगा कि आप इनमें से प्रत्येक फ़ीचर के लिए ChatGPT एक्सटेंशन का अलग-अलग इस्तेमाल करना चाहेंगे या नहीं।
ChatGPT को प्रदान किया जाने वाला डेटा
ChatGPT एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते समय आप यह चुन सकते हैं कि ChatGPT को कौन-सा कॉन्टेंट भेजा जाए और क्या नहीं। आपके अनुरोध और अटैचमेंट जैसे दस्तावेज़, तस्वीरें या दस्तावेज़ के कॉन्टेंट के साथ-साथ अनुरोध से जुड़ा सीमित डेटा, जैसे वर्तमान समय क्षेत्र, देश, डिवाइस प्रकार, भाषा और अनुरोध करते समय इस्तेमाल किया जा रहा फ़ीचर, आपके अनुरोध का जवाब देने और ChatGPT की ओर से आपको सटीक और प्रासंगिक परिणाम देने में सक्षम करने के लिए ChatGPT को भेजा जाता है।
ChatGPT एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते समय ChatGPT से आपके IP पते को छिपाकर रखा जाता है। आपका सामान्य स्थान, जिसका अनुमान आपके इंटरनेट कनेक्शन के IP पते का भौगोलिक क्षेत्र से मिलान करके लगाया जाता है, धोखाधड़ी रोकने और लागू क़ानून का पालन करने में ChatGPT को सक्षम करने जैसे उद्देश्यों के लिए ChatGPT को प्रदान किया जाता है।
किसी खाते के बिना ChatGPT एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना
अगर आप खाते के बिना ChatGPT एक्सटेंशन ऐक्सेस करते हैं, तो केवल ऊपर बताई गई जानकारी ChatGPT को भेजी जाएगी। OpenAI को आपके Apple खाते से संबद्ध कोई जानकारी प्राप्त नहीं होगी।
OpenAI को आपकी जानकारी की प्रोसेसिंग सिर्फ़ आपका अनुरोध पूरा करने के उद्देश्य से करनी चाहिए और जब तक क़ानूनी रूप से ज़रूरी न हो तब तक आपकी जानकारी या उसके जवाबों को संग्रहित नहीं करना चाहिए। साथ ही OpenAI को भी आपकी जानकारी का इस्तेमाल अपने मॉडल में सुधार करने या उन्हें ट्रेन करने के लिए नहीं करना होगा।
ChatGPT खाते के साथ ChatGPT एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना
आप ChatGPT खाता बनाना या मौजूदा खाते में साइन इन करना चुन सकते हैं। यदि आप ChatGPT सब्सक्राइबर हैं, तो आप अपने Apple अनुभवों के ज़रिए सशुल्क फ़ीचर को ऐक्सेस कर पाएँगे।
जब आप साइन इन होते हैं, तो आपकी ChatGPT खाता सेटिंग और OpenAI की डेटा गोपनीयता नीतियाँ लागू होंगी। इसका मतलब है कि OpenAI आपके अनुरोध, अटैचमेंट और सेशन हिस्ट्री को लॉग कर सकता है और इस डेटा का इस्तेमाल उसके मॉडल को ट्रेनिंग देने या बेहतर बनाने के लिए कर सकता है। OpenAI के गोपनीयता व्यवहारों के बारे में अधिक जानने के लिए https://openai.com/hi-IN/policies/row-privacy-policy/ पर जाएँ।
Apple को प्रदान किया जाने वाला डेटा
जब आप समर्थित फ़ीचर में ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो Apple द्वारा ChatGPT को किए गए आपके अनुरोधों और ChatGPT के उत्तरों के बारे में सीमित जानकारी संग्रहित की जाती है, जैसे कि किए गए अनुरोधों की संख्या या अनुरोध या उत्तर का अनुमानित आकार ताकि सेवा संचालित की जा सके और धोखाधड़ी से बचा जा सके।
जब आप Siri में ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो Apple आपके अनुरोध से जुड़ी जानकारी एकत्रित करता है। अधिक जानकारी के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/ask-siri-dictation पर जाएँ। अगर आप Siri और डिक्टेशन बेहतर बनाने के विकल्प चुनते हैं, तो आपके अनुरोध की ऑडियो रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट और जवाब से जुड़ा मेटाडेटा जैसा आपके अनुरोध के जुड़ा अतिरिक्त डेटा Apple द्वारा लॉग किया जा सकता है। इस डेटा की कोई भी जानकारी आपके Apple खाते से जोड़ी नहीं जाती है। अधिक जानकारी के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/improve-siri-dictation पर जाएँ।
अगर आप अपने Apple डिवाइस के ज़रिए अपने वर्तमान ChatGPT प्लान को अपग्रेड करने की कोशिश करते हैं, तो अनुभव को समझने और बेहतर बनाने के लिए अपग्रेड के अनुभव के साथ आपके इंटरऐक्शन से जुड़ी व्यू और क्लिक जैसी सीमित जानकारी Apple द्वारा एकत्र की जा सकती है। यह डेटा आपके Apple खाते से संबद्ध नहीं किया जाता है।
समस्या की रिपोर्ट करना
यदि आप ChatGPT एक्सटेंशन के बारे में किसी समस्या की रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो आप “समस्या की रिपोर्ट करें” के ज़रिए ऐसा कर सकते हैं। जब आप समस्या की रिपोर्ट करते हैं, तो आप OpenAI के साथ समस्या के बारे में जानकारी शेयर करने का अलग विकल्प चुन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/report-concern पर जाएँ।
प्रकाशित तिथि: 15 सितंबर 2025